Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में केडीए की कार्रवाई, अवैध कब्जे गिराए, विरोध करने पर पुलिस बल ने खदेड़ा

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 05:37 PM (IST)

    कानपुर में केडीए ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सकरापुर नगवा और बूढ़पुर मछरिया में 36 हजार वर्ग मीटर की अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गई। बिना लेआउट के हो रहे निर्माणों को गिरा दिया गया और विरोध करने वालों को पुलिस ने खदेड़ा। उपाध्यक्ष ने बिना पार्किंग के निर्माणों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। अवैध निर्माणों को सील करने और ध्वस्त करने की तैयारी है।

    Hero Image
    केडीए दस्ते ने नगवा में अवैध निर्माण गिरा दिए। स्रोत केडीए

    जागरण संवाददाता, कानपुर। बिना लेआउट के बन रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ केडीए ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत दस्ते ने सकरापुर, नगवा और बूढ़पूर मछरिया में पांच जगह हो रही प्लाटिंग रोक दी और बैकहो लोडर लगाकर अवैध निर्माण गिरा दिया। इस दौरान विरोध करने वालों को दस्ते के साथ चल रही फोर्स ने लाठियां पटक कर खदेड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस्ते ने इस दौरान 36 हजार वर्ग मीटर पर अवैध प्लाटिंग हो रही थी। साथ ही आसपास हो रही प्लाटिंग और निर्माणों को नोटिस दी गयी है। इसके अलावा उपाध्यक्ष मदन लाल गर्ब्याल ने प्रवर्तन प्रभारियों को आदेश दिए है कि हर हाल में बिना पार्किंग हो रहे निर्माणों पर कार्रवाई की जाए किसी भी हाल में अवैध निर्माण न होने दिया जाए।

    केडीए के जोन चार के प्रवर्तन प्रभारी प्रवीण शर्मा की अगुवाई में दस्ता सबसे पहले नगवा में स्थित आराजी संख्या 191 व 192 में पहुंचा। यहां पर दो बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। दस्ते ने गिरा दी और चेतावनी दी है कि फिर से अवैध प्लाटिंग हुई तो कार्रवाई के साथ ही मुकदमा दर्ज कराया जाए। इसके अलावा आराजी संख्या 542 में 12 हजार वर्ग मीटर जमीन पर बनी अवैध प्लाटिंग गिरा दी।

    इसके अलावा सकरापुर में आराजी संख्या 408 में चार हजार वर्ग मीटर और आराजी संख्या 222 में चार हजार वर्ग मीटर जमीन पर बनी प्लाटिंग गिरा दी। इसके अलावा बूढ़पुर मछरिया में एक स्कूल के सामने ढाई बीघा जमीन पर हो रही बिना लेआउट के हो रही प्लाटिंग रुकवा दी। इस दौरान हो रहे निर्माण भी गिरा दिए। विरोध करने वालों को पुलिस ने खदेड़ दिया।

    वहीं 80 फीट रोड से पीरोड जाने वाले रास्ते में तीन जगह बिना मानकों के निर्माण हो रहा है। व्यावसायिक निर्माण हो रहा है कहीं भी पार्किंग नहीं है। इसके अलावा अशोक नगर से जीटी रोड होते हुए गुमटी नंबर पांच तक करीब चार निर्माण हो रहे है।

    इसके अलावा गांधीनगर में सील इमारत में निर्माण हो रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि रात में निर्माण होता है। इसके अलावा रतनलाल नगर में कई निर्माण हो रहे है। वहीं जोन एक के दस्ते ने डूब क्षेत्र में हो रहे निर्माणों को नोटिस देने के साथ ही कार्रवाई की तैयारी कर ली है।

    उपाध्यक्ष ने बताया कि अवैध निर्माणों को सील करने के साथ ही ध्वस्तीकरण भी किया जाएगा। दस्ते को स्पष्ट आदेश है कि किसी भी हाल में अवैध निर्माण न होन दिया जाए।