Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: कार सवार की करतूत, रोकने पर दरोगा पर ही गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, हाथापाई भी की

    By surjeet kumar tiwari Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Mon, 04 Aug 2025 02:32 PM (IST)

    चकेरी के श्यामनगर में देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार को रोका। कार चालक ने दारोगा के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा करके छप्पनभोग चौराहे पर कार को रोका जिसके बाद कार सवारों ने पुलिस से हाथापाई की। इस घटना में दारोगा की वर्दी भी फट गई।

    Hero Image
    कार सवार ने पुलिसकर्मी से की मारपीट।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में कार सवारों की करतूत सामने आई है। कार सवारों ने न सिर्फ पुलिसकर्मी के रोकने पर उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया बल्कि उनसे मारपीट भी की। इसके बाद उनकी वर्दी तक फाड़ दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चकेरी श्यामनगर में रविवार देर रात श्यामनगर पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने एक कार को रोकने का प्रयास किया। तो आरोपित कार चालक पीडब्ल्यूडी कर्मी ने दारोगा के दुस्साहस कर दाहिने पैर में पहिया चढ़ा दिया। जिससे वह घायल हो गए। यह देख मौजूद पुलिस टीम ने भाग रहे आरोपित कार सवारों को धर दबोचा।

    फिर , उन आरोपितों ने गाली गलौज कर हाथापाई करते हुए दारोगा की वर्दी फाड़ दी। साथ ही पकड़े जाने पर एक बीजेपी विधायक का करीबी बताकर धमकाया भी। वहीं, मामले में पीड़ित दारोगा की तहरीर पर आरोपितों पर जानलेवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। पुलिस  के अनुसार आरोपित काफी नशे में थे। 

    चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि रविवार रात पुलिस टीम श्यामनगर चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान श्यामनगर चौकी में तैनात दारोगा अनुज कुमार पटेल ने एक कार संदिग्ध दिखने पर रोकने का प्रयास किया। इसपर आरोपित कार सवार  उनके दाहिने पैर पर कार चढ़ाकर भागने लगा। यह देख मौजूद  पुलिस की टीम ने पीछा कर छप्पन भोेग चौराहे के पास से कार सवारों को पकड़ लिया। फिर वह तीनों कार से उतरकर घायल दारोगा अनुज समेत पुलिस कर्मियों से गाली गलौज कर हाथापाई करने लगे। साथ ही खुद को  रसूखदार बताते हुए एक बीजेपी विधायक का करीबी बताकर धमकी देने लगे।  इस हाथापाई में घायल दारोगा अनुज पटेल की वर्दी भी फट गई। 

    वहीं, सूचना पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भी पहुंच गया। फिर तीनों आरोपितों को कार समेत थाने लाया गया। पूछताछ में  आरोपितों की पहचान स्वर्ण जयंती विहार निवासी आलोक, आनंद और बर्रा निवासी संदीप के रूप में हुई । जिसमें आरोपित आलोक पीडब्लूडी में बाबू है।

    वहीं कार सवार दूसरा आरोपित आनंद , आलोक का भाई है, वहीं तीसरा दोनों का भांजा बर्रा निवासी संदीप है। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि तीनों आरोपित नशे की हालत में थे। आरोपितों पर जान से मारने का प्रयास, सरकारी काम में बाधा, लापरवाही से गाड़ी चलाना व धमकाना आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।  साथ ही उन्हें जेेल भी भेज  दिया गया है।