Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर सेंट्रल स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव को लेकर बड़ा फैसला, अब इस स्टेशन से चलेंगी वंदे भारत सहित कई ट्रेनें

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 01:52 PM (IST)

    रेलवे ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए कई ट्रेनों के ठहराव में बदलाव किया है। अब कानपुर सेंट्रल के अलावा गोविंदपुरी पनकी धाम और अनवरगंज स्टेशनों में वंदेभारत सहित कई ट्रेनों का ठहराव रहेगा। वंदेभारत सहित 40 ट्रेनें अब गो​विंदपुरी स्टेशन में भी रुकेंगी।

    Hero Image
    अमृत भारत योजना के तहत विकसित गोविंदपुरी स्टेशन। जागरण अर्काइव

    जागरण संवाददाता, कानपुर। Train News: कानपुर सेंट्रल स्टेशन (Kanpur Central Station) को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे के आदेश से शहर के 30 लाख यात्रियों को फायदा पहुंचेगा। अब ट्रेनों के ठहराव को बढाया गया है। वंदेभारत सहित 40 ट्रेनें अब गो​विंदपुरी स्टेशन में रुकेंगी। यही नहीं, पनकी धाम व अनवरगंज रेलवे स्टेशन में भी सेंट्रल से चलने वाली ट्रेनों को शिफ्ट किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अमृत भारत योजना के तहत 15 माह में 25.50 करोड़ रुपये से विकसित गए गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन को विकसित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गोविंदपुरी में हुए विकास कार्यों का लोकार्पण 22 मई को वर्चुअल ढंग से किया था।

    मुंबई और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जैसे विकसित उत्तर मध्य रेलवे के पहले पिंक (महिला) स्टेशन गोविंदपुरी में सबसे चौड़ा पैदल पुल, प्लेटफार्म, आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। अब गोविंदपुरी स्टेशन से ट्रेनों के ठहराव में बड़ा फेरबदल होगा।

    अब सौ ट्रेनें गुजरेंगी गोविंदपुरी से

    अगले माह से 40 ट्रेनें और रुकने लगेंगी। पहले से ही लगभग 60 ट्रेनें इस स्टेशन से गुजर रही हैं। इससे अब इनकी संख्या 100 हो जाएगी। इससे गोविंदपुरी के आसपास के एक दर्जन मुहल्लों समेत दक्षिण जिले के 30 लाख लोगों को बड़ा लाभ होगा। उन्हें सेंट्रल स्टेशन तक की भागदौड़ से छुटकारा मिल जाएगा, जबकि सेंट्रल पर ट्रेनों का लोड घट जाएगा।

    इन रूट की मिलेंगी ट्रेनें

    यहां वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव की भी संभावना है। एक दर्जन विशेष ट्रेनें भी गोविंदपुरी के रास्ते लोकार्पण के बाद से चलाई गई हैं। अब जुलाई से दिल्ली-हावड़ा, लखनऊ-मुंबई रूट की अयोध्या, गोरखपुर व प्रयागराज समेत दूसरे जिलों को जाने वाली ट्रेनें भी गोविंदपुरी को मिल रही हैं।

    जुलाई में गोविंदपुरी से जाने वाली ट्रेनों का रिजर्वेशन शुरू

    • 12379 सियालदह-अमृतसर 25 से
    • 12329 सियालदह-आनंद विहार 29 से
    • 12443 हल्दिया-आनंद विहार 24 से
    • 12395 राजेंद्र नगर-अजमेर 30 से
    • 22970 बनारस-ओखा 26 से
    • 12581-22581 बनारस-बलिया-नई दिल्ली 24 से
    • 22449 गुवाहाटी-नई दिल्ली 26 से
    • 12315 कोलकाता-उदयपुर सिटी व 14619 अगरतला -फिरोजपुर कैंट, 12987 सियालदह-अजमेर व 12801 पुरी-नई दिल्ली 24 से
    • 12380 अमृतसर -सियालदह व 22427 बलिया-आनंद विहार 27 से
    • 12330 आनंद विहार टर्मिनल-सियालदह एक्सप्रेस 30 से
    • 12444 आनंद विहार-हल्दिया 29 से
    • 12802 नई दिल्ली-पुरी 24 से
    • 12582/22582 नई दिल्ली-बनारस-बलिया 24 से
    • 22450 नई दिल्ली-गुवाहाटी 27 से
    • 14620 फिरोजपुर कैंट-अगरतला 28 से
    • 22428 आनंद विहार-बलिया 26 से
    • 12396 अजमेर-राजेंद्र नगर 25 से
    • 22969 ओखा-बनारस 25 से
    • 12316 उदयपुर सिटी-कोलकाता 28 से
    • 12988 अजमेर-सियालदह 25 जुलाई से

    पनकी व अनवरगंज में शिफ्ट होंगी 50 ट्रेनें

    अमृत भारत योजना से विकसित हो रहे पनकी धाम व अनवरगंज रेलवे स्टेशन भी निकट भविष्य में यात्रियों के लिए और सहूलियत देंगे। इनमें भी 50 से अधिक ट्रेनें शिफ्ट की जाएंगी। कुछ और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के वाया कानपुर सेंट्रल चलने की उम्मीद है, जिससे रेलयात्रा सुगम होगी।

    जुलाई से गोविंदपुरी स्टेशन पर बड़ी संख्या में ट्रेनों का ठहराव शुरू हो जाएगा। इसके साथ सेंट्रल स्टेशन के पुनर्विकास में यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। इससे यात्रियों को सुगम रेल सफर मिल सकेगा।

    -आशुतोष सिंह, निदेशक, कानपुर सेंट्रल