कानपुर सेंट्रल स्टेशन में जमकर हंगामा, यात्रियों और टीटी के बीच मारपीट, Video Viral
कानपुर सेंट्रल स्टेशन में टीसी दल और यात्रियों के बीच जमकर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। टीसी दल से यात्रियों ने मारपीट की। इससे सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 25 मिनट खड़ी रही। बताया जा रहा है कि महिला कोच में यात्रा कर रहे युवकों से जुर्माना वसूलने पर विवाद शुरू हुआ।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर सेंट्रल स्टेशन (Kanpur central station) में सुबह हंगामा हो गया। महिला कोच में यात्रा कर रहे युवकों से जुर्माना वसूलने को लेकर टीसी दल का विवाद हो गया। इस पर टीसी दल ने तीन युवकों की पिटाई कर दी। यह देख बक्शा पोर्टर कर्मी यात्रियों के पक्ष में लामबंद होकर चेकिंग दल से मारपीट करने लगे। इस कारण सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस करीब 25 मिनट प्लेटफार्म पर खड़ी रही। जीआरपी ने एक युवक को हिरासत में लिया है।
टीसी ने यात्रियों के खिलाफ तहरीर दी है। बक्शा पोर्टर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विरोध जताया। अभी किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। मारपीट की वीडियो इंटरनेट पर प्रचलित हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Kanpur News: काकादेव में विपरीत दिशा से आ रही थी कार, रोकने पर होमगार्ड को पीटा, वर्दी फाड़ी
विवाद की वजह से सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस रुकी रही
शनिवार सुबह 11.27 बजे ट्रेन नंबर-19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर आई। इस पर टीसी अनिकेश श्रीवास्तव, सोम श्रीवास्तव व अभिषेक महिला कोच चेक करने लगे। 14 युवक महिला कोच में यात्रा करते पकड़े गए। टीसी दल उनसे जुर्माना मांगने लगा। इस पर विवाद हो गया। टीसी दल ने यात्री राजा को पीट दिया। यह देख प्लेटफार्म पर मौजूद बक्शा पोर्टर बीचबचाव करने लगे।
आरोप-टीसी ने यात्री से पैसे मांगे
टीसी अनिकेश श्रीवास्तव बक्शा पोर्टर से भिड़ गए। इस पर बक्शा पोर्टर से टीसी दल ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी। बाद में बक्शा पोर्टर ने टीसी अनिकेश की पिटाई कर दी। मौके पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान पहुंचे और एक यात्री को पकड़ कर ले आए। उसने बताया कि महिला कोच में बैठने के एवज में टीसी पैसे मांग रहे थे। जीआरपी मामले की जांच कर रही है। कानपुर सेंट्रल जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया कि टीसी अनिकेश ने बक्शा पोर्टर और यात्रियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। एक यात्री हिरासत में लिया गया है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।