Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: काकादेव में विपरीत दिशा से आ रही थी कार, रोकने पर होमगार्ड को पीटा, वर्दी फाड़ी

    By atul mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sat, 26 Jul 2025 07:25 PM (IST)

    कानपुर में चालक विपरीत दिशा में कार को लेकर आ रहा था। जब होमगार्ड ने उसे रोकना चाहा तो उसे पीट दिया और वर्दी तक फाड़ दी। मामला रावतपुर गुटैया क्रासिंग का है। होमगार्ड ने काकादेव थाने में कार नंबर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

    Hero Image
    विपरीत दिशा में आ रही कार को रोकने पर होमगार्ड को पीटकर वर्दी फाड़ी।

    जागरण संवाददाता,कानपुर। कानपुर में कार चालक का उत्पात देखने को मिला। होमगार्ड के रोकने पर उसे पीट दिया। उसकी वर्दी तक फाड़ दी। इसमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। कार सवार चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

    काकादेव में विपरीत दिशा से आ रही कार को रोकना होमगार्ड को महंगा पड़ गया। कार सवार महिलाओं और युवकों ने होमगार्ड के साथ मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी और भाग निकले। पीड़ित होमगार्ड ने कार नंबर के आधार पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ काकादेव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर देहात जनपद के जिठरौली गंगागंज निवासी नसीर अहमद ट्रैफिक होमगार्ड है। नसीर ने बताया कि 22 जुलाई को उनकी ड्यूटी रावतपुर के गुटइया क्रासिंग पर थी। तभी रात करीब आठ बजे एक कार उल्टी दिशा से आ रही थी। इस पर उनके साथ मौजूद सिपाही संजीव कुमार ने उनसे गाड़ी को रोकने को कहा। जैसे ही उन्होंने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया उसमें सवार दो महिलाओं समेत चार लोग गाड़ी से नीचे उतरे और गाली गलौज कर उनसे मारपीट करने लगे।

    आरोपिताें ने उनके साथ मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी और धमकाते देते हुए भाग निकले। पीड़ित नसीर ने मामले की शिकायत काकादेव थाने में की। काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि कार नंबर के आधार पर दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कार कन्नौज जनपद की है जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी।

    11 मार्च को हुई घटना में नहीं हुई कार्रवाई

    बीते 11 मार्च को गुटैया क्रासिंग पर हापुड़ जनपद के रहमतपुर जखेड़ा निवासी ट्रैफिक जयविंद्र सिंह सिपाही को रेलवे लाइन से आटो व ई-रिक्शा हटवाने के दौरान आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। किसी तरह सिपाही ने भागकर अपनी जान बचाई। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। सिपाही ने काकादेव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है लेकिन इस मामले में भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।