Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kanpur CBSE 12th Topper: 97.4 प्रतिशत अंक लाकर आकांक्षा बनीं कानपुर की टॉपर, बनना चाहती हैं IAS

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Fri, 12 May 2023 01:34 PM (IST)

    सेंट जेवियर स्कूल की कामर्स की छात्रा आकांक्षा श्रीवास्तव 97.4 प्रतिशत अंक लाकर जिला टापर हुई हैं। संभावना है कि वह मंडल में भी टापर हो। आकांक्षा ने ब ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    CBSE परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक लाकर आकांक्षा बनीं Kanpur की टॉपर

     जागरण संवाददाता, बांदा : Kanpur CBSE 12th Topper- सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आते ही मेधावी खुशी से झूम उठे। सेंट जेवियर स्कूल की कामर्स की छात्रा आकांक्षा श्रीवास्तव 97.4 प्रतिशत अंक लाकर जिला टापर हुई हैं। संभावना है कि वह मंडल में भी टापर हो। आकांक्षा ने बताया कि वह सिविल सेवा परीक्षा में जाना चाहती है। दो बहनों में छोटी आकांक्षा के पिता अनिल कुमार जिला परिषद में स्टेनो हैं।

    आकांक्षा ने बताया कि वह स्कूल के अलावा घर पर सात से आठ घंटे पढ़ाई करती थी। इंटर में कोचिंग ली, उसके पहले घर पर ही पढ़ाई करती थी। उसकी बड़ी बहन श्रेया श्रीवास्तव लखनऊ में रहकर नीट की तैयारी करती हैं।

    एक सवाल के जवाब में कहा कि वह टेलीविजन को बिल्कुल समय नहीं देती है, मोबाइल पर भी केवल पढ़ाई से संबंधित काम करती है। मां करुणा श्रीवास्तव ने बेटी की इस उपलब्धि को उसकी मेहनत का परिणाम बताया। कालेज की प्रधानाचार्या रीना सिंह ने छात्रा को बधाई दी।