Kanpur CBSE 12th Topper: 97.4 प्रतिशत अंक लाकर आकांक्षा बनीं कानपुर की टॉपर, बनना चाहती हैं IAS
सेंट जेवियर स्कूल की कामर्स की छात्रा आकांक्षा श्रीवास्तव 97.4 प्रतिशत अंक लाकर जिला टापर हुई हैं। संभावना है कि वह मंडल में भी टापर हो। आकांक्षा ने ब ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बांदा : Kanpur CBSE 12th Topper- सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आते ही मेधावी खुशी से झूम उठे। सेंट जेवियर स्कूल की कामर्स की छात्रा आकांक्षा श्रीवास्तव 97.4 प्रतिशत अंक लाकर जिला टापर हुई हैं। संभावना है कि वह मंडल में भी टापर हो। आकांक्षा ने बताया कि वह सिविल सेवा परीक्षा में जाना चाहती है। दो बहनों में छोटी आकांक्षा के पिता अनिल कुमार जिला परिषद में स्टेनो हैं।
आकांक्षा ने बताया कि वह स्कूल के अलावा घर पर सात से आठ घंटे पढ़ाई करती थी। इंटर में कोचिंग ली, उसके पहले घर पर ही पढ़ाई करती थी। उसकी बड़ी बहन श्रेया श्रीवास्तव लखनऊ में रहकर नीट की तैयारी करती हैं।
एक सवाल के जवाब में कहा कि वह टेलीविजन को बिल्कुल समय नहीं देती है, मोबाइल पर भी केवल पढ़ाई से संबंधित काम करती है। मां करुणा श्रीवास्तव ने बेटी की इस उपलब्धि को उसकी मेहनत का परिणाम बताया। कालेज की प्रधानाचार्या रीना सिंह ने छात्रा को बधाई दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।