Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: बारिश ने कानपुर के कारोबारियों को दिया करोड़ों का झटका, अव्यवस्था को कोसते रहे कारोबारी

    By rajeev saxena Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Mon, 04 Aug 2025 08:39 PM (IST)

    कानपुर में भारी बारिश से फैक्ट्रियों और दुकानों में पानी भर गया जिससे कामकाज ठप हो गया। पनकी और दादानगर जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में जलभराव से उत्पादन प्रभावित हुआ। पीपीएन मार्केट और गोविंद नगर में दुकानों में पानी घुसने से सामान खराब हो गया और करोड़ों का नुकसान हुआ। भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनी रही।

    Hero Image
    फजलगंज स्थित कबाड़ी मार्केट की दुकानों में भरा वर्षा का पानी। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। जबरदस्त बरसात में सोमवार को फैक्ट्रियों व दुकानों में पानी भर गया। सुबह नौ बजे करीब शुरू हुई तेज बारिश ने तमाम फैक्ट्रियों में काम ठप करा दिया। पनकी और दादानगर औद्योगिक क्षेत्र की गलियों में घुटने से ऊपर तक पानी भरा हुआ था। वहीं केमिकल फैक्ट्री के ड्रम पानी में तैरते नजर आए। दूसरी ओर पीपीएन मार्केट, गोविंद नगर, किदवई नगर आदि क्षेत्रों में दुकानों में भरा माल खराब हो गया। बहुत सी दुकानों के तो ताले भी न खुल सके। इससे करोड़ों का कारोबार ठप हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूं तो देर रात से ही बरसात शुरू हो गई थी लेकिन सुबह करीब डेढ़ घंटे हुई बारिश ने औद्योगिक क्षेत्र की गलियों को बुरी तरह भर दिया। पनकी औद्योगिक क्षेत्र में साइट एक, दो, तीन, चार व पांच की हर गली में पानी भरा हुआ था। साइट एक में तो कई फैक्ट्रियों के अंदर भी पानी भर गया था। इन हालात के चलते सुबह मजदूरों की कमी रही और वर्षा की वजह से बिजली भी कई जगह गुल रही। इससे उत्पादन प्रभावित हुआ।

    दूसरी ओर साढ़े दस बजे के करीब जब वर्षा थोड़ी धीमी हुई, तब तक दादानगर औद्योगिक क्षेत्र में भी जलभराव हो चुका था। सड़कों पर पानी भरा होने और फैक्ट्रियों में मजदूरों की कमी की वजह से माल की लोडिंग-अनलोडिंग भी प्रभावित हुई। पीआइए के अध्यक्ष मनोज बंका ने बताया कि शहर में पनकी क्षेत्र में करीब दो हजार, दादानगर में एक हजार, रूमा में ढाई सौ, फजलगंज में चार सौ, बजरंग बली औद्योगिक क्षेत्र में ढाई सौ, इस्पात नगर में ढाई सौ इकाइयां हैं। इनमें आधी से ज्यादा फैक्ट्रियों में काम प्रभावित हुआ है। आइआइए के अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष दिनेश बरासिया ने बताया कि भारी बरसात के अलर्ट के चलते बहुत से उद्यमियों ने रविवार को नाली आदि की सफाई करा दी थी, फिर भी यह नाकाफी रहा।

    गोविंद नगर, पीपीएन मार्केट, किदवई नगर, कबाड़ी मार्केट, पांडु नगर, फजलगंज, शास्त्री नगर, काकादेव एवन मार्केट में काफी ज्यादा जलभराव हो गया। कबाड़ी मार्केट में दुकानों में पानी घुस गया। पीपीएन मार्केट की दुकानों में भी पानी भर गया। इससे काफी ज्यादा नुकसान हो गया। नौबस्ता गल्ला मंडी की सड़कों पर भी पानी भरा हुआ था।