Kanpur News: सड़क पर सांड़ों के दंगल में घिरा युवक, तालाब में गिरा, सिंघाड़े की बेल में फंसने से तड़पकर मौत
उत्तर प्रदेश में बेसहारा सांड़ों के आतंक की वजह से एक और जान चली गई। दो सांड़ों की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक साइकिल से जा रहा था तभी सड़क पर दो सांड़ों के बीच दंगल शुरू हो गया। इनकी टक्कर से युवक साइकिल सहित तालाब में जा गिरा।

जागरण संवाददाता, कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दुखद घटना हुई। यहां पर एक बेसहारा सांड़ों की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा सचेंड़ी में हआ है। सांड़ों की चपेट में आने से व्यक्ति तालाब में जा गिरा और तड़पकर मौत हो गई।
सचेंडी में शुक्रवार को दवा लेने जा रहे साइकिल सवार को लड़ते हुए दो सांड़ों ने टक्कर मार दी। जिससे वह तालाब में जा गिरा। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे निकाला और पास के निजी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सचेंडी के दिलीपपुर गावं निवासी 49 वर्षीय मनोज मजदूरी करते थे। परिवार में मां प्रेमवती छोटा भाई विनोद और दो बेटियां जैनी और जया है। पत्नी मंजू की 10 साल पहले किडनी खराब होने से मौत हो गई थी।
पिता गेंदालाल ने बताया कि मनोज को दो दिनों से बुखार आ रहा था। जिसके चलते शुक्रवार सुबह वह साइकिल से दवा लेने सचेंडी जा रहा था। अभी सचेंडी में मानशिला मंदिर के पास पहुंचा ही था कि रास्ते में लड़ते हुए उसे दो सांड़ों ने टक्कर मार दी। जिससे वह साइकिल समेत तालाब में जा गिरा। तालाब में सिंघाड़े की बेल लगी थी जिससे वह उसमें फंस गया।
ग्रामीणों ने किसी तरह उसे निकाला और पास के निजी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मनोज की मौत से स्वजन और दोनों बेटियों का रो–रोकर बुरा हाल हो गया। सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि तालाब में गिरने से साइकिल सवार की मौत हुई है।
कानपुर में बेसहारा सांड़ों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। वे हादसे के सबब बन रहे हैं। जुलाई में घाटमपुर के पतारा में एक महिला की मौत सांड़ की वजह से हुई थी। वहीं, अगस्त में बिठूर में एक युवक को सांड़ ने मार डाला था। वह महज 25 साल का था और चार माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।