Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में मुआवजे के पैसों को लेकर हुआ विवाद, बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली

    Updated: Thu, 16 Oct 2025 10:42 AM (IST)

    कानपुर के बिठूर में, बड़े भाई ने छोटे भाई को मुआवजे के पैसों के विवाद में गोली मार दी। पिता द्वारा परिवार से बेदखल करने और जमीन के मुआवजे के वितरण को लेकर भाइयों में अनबन थी। घायल टोनी तिवारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    संवाद सहयोगी जागरण, कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र के बनी गांव में बुधवार देर रात बड़े भाई ने छोटे भाई को 315 बोर के तमंचे से गोली मार दी।गोली लगने से घायल छोटे भाई को बिठूर पुलिस और स्वजनों ने जिला अस्पताल में भर्तीकराया।पुलिस के मुताबिक आरोपी बड़े बेटे को अपनी मर्जी से शादी करने पर पिता ने परिवार से बेदखल कर दिया था और जमीन के मुआवजे के पैसों का विवाद है पुलिस को जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     बिठूर थाना क्षेत्र के बनी निवासी रामचंद्र तिवारी उर्फ सत्तारे के चार बेटे हैं।रामचंद्र अपनी पत्नी व छोटे बेटे 25 वर्षीय टोनी तिवारी के साथ कल्याणपुर में किराए पर रहते है।टोनी गांव में ट्रैक्टर चलाने का काम करने के साथ खेती भी करता है।बुधवार को टोनी काम से गांव आया था।

     रात करीब 11:30 बजे टोनी तिवारी मोहल्ले के जगदीश पासी के घर के पास से गुजर रहा था तभी बड़े भाई शिवम ने तमंचा निकाला और टोनी पर फायर झोक दिया और भाग निकला। गोली दाहिने कंधे और गर्दन के बीच लगने से घायल टोनी को बिठूर पुलिस ने हैलेट में भर्ती कराया। जहां उसका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- बहू की प्रताड़ना से परेशान मूकबधिर दंपती ने लगाई पुलिस से गुहार, छेड़छाड़ और अश्लील वीडियो बनाने जैसे गंभीर आरोप

    ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि रामचंद्र को रिंग रोड जमीन अधिग्रहण में 9 लाख रुपया मिला है।रामचंद्र सिर्फ टोनी तिवारी की मदद करते है और अन्य 3 भाइयों को कुछ नहीं दिया। इसी को लेकर शिवम अपने छोटे भाई टोनी खुन्नस मानता था।

     थाना प्रभारी प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया स्वजनो को तहरीर के लिए बुलाया गया है मुकदमा दर्ज किया जायेगा युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।