Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Breaking News: कानपुर, इटावा सहित आसपास की अपराध और घटनाक्रम से जुड़ी खबरें, पढ़ें, 6 सितंबर को क्या हुआ

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 01:47 PM (IST)

    Kanpur News Today 6th September 2025 उत्तर प्रदेश के कानपुर फर्रुखाबाद सहित आसपास के जिलों से जुड़ी आज शनिवार 6 सितंबर 2025 की मुख्य अपराध से जुड़ी खबरें और घटनाएं। आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों व घटनाक्रमों के बारे में भी जानने के लिए जुड़े रहिए कानपुर दैनिक जागरण के साथ।

    Hero Image
    कानपुर, इटावा सहित आसपास की अपराध और घटनाक्रम से जुड़ी खबरें।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur News Today 6th September 2025: कानपुर, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद सहित आसपास के जिलों की आज की अपराध से जुड़ी ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 6 सितंबर, 2025 की खबरें और समाचार: दीनू उपाध्याय के खास साथी गोपाल सिंह और विक्की ठाकुर ने न्यायालय में आत्म-समर्पण किया। गोहलियापुर गांव स्थित मुर्गी फार्म में बीती रात जाली तोड़कर अंदर घुसे लोगों ने लगभग चार सौ मुर्गे मार दिए। बिधनू रमईपुर में बीते गुरुवार देर शाम पिता से झगड़कर नाले में कूदे मोबाइल विक्रेता युवक का शनिवार सुबह 36 घंटे बाद मिला शव। पढ़ें, खबरें विस्तार से....।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fatehpur में महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर भागे बाइक सवार बदमाश 

    खागा के खखरेड़ू थाने के पौली गांव में घास का बोझ उठाने के बहाने जंगल में अकेली महिला के पास मदद करने गए बाइक सवार दो बदमाश उसके गले से सोने का मंगलसूत्र छीनकर भाग निकले। पौली गांव निवासी गीता देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद पाल ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह ही शनिवार सुबह घास काटने जंगल गई थीं। बताया कि घास का बोझ खेत पर रखकर वह सड़क के दूसरी ओर बैठी पारिवारिक महिला को मदद के लिए बुलाने जा रही थीं। तभी बाइक सवार दो युवक वहां पर आ गए। एक युवक ने नीचे उतर कर पैदल जाने का कारण पूछा तो उसने बता दिया कि बोझ उठाने के लिए सामने बैठी महिला को बुलाने जा रही है। युवक ने घास का बोझ उठाने में मदद के बाद उसके गले से सोने का मंगलसूत्र छीना और साथी युवक के साथ बाइक में बैठकर खागा की ओर फरार हो गया। 

    Fatehpur में बहू को जिंदा जलाने वाले ससुरालीजनों को उम्रकैद

    बहू को मिट्टी का तेल डालकर हत्या के मामले में शनिवार को अपर जिला सत्र न्यायालय के पीठासीन अधिकारी पूजा विश्वकर्म ने अंतिम सुनवाई करते हुए अभियुक्तों को आजीवन करावास की सजा व 70 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। शासकीय अधिवक्ता प्रमिल श्रीवास्तव ने बताया कि ललौली थाना क्षेत्र के अकिलाबाद निवासी ससुर धर्मराज सिंह, सास शकुंतला व पति अरुण सिंह उर्फ पप्पू को आजीवन कारावास की सजा व अर्थदंड़ की सजा सुनाई गई है। तीनों आरोपियों ने घरेलू कलह के चलते विवाहिता पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जला दिया था। दिवंगत के पिता की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था।

    36 घंटे बाद मिला नाले में कूदे मोबाइल विक्रेता का शव

    बिधनू  रमईपुर कस्बे में गुरुवार देर शाम पिता से मामूली बात पर झगड़कर नाले में कूदे मोबाइल विक्रेता का शव शनिवार सुबह 36 घंटे बाद झाड़ियों में फंसा मिला। मूलरूप से लखीमपुर खीरी गोला गोकरनाथ निवासी राजेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना बीते कई वर्षों से रमईपुर में खराद का काम करते है। उनका बेटा 27 वर्षीय बेटा अमन मोबाइल रिपेयरिंग व विक्री की दुकान किये हुए था। गुरुवार देर शाम पुराने मोबाइल खरीदने व बेंचने की बात को लेकर पिता ने उसे रोका। जिसपर उसकी पिता से कहासुनी होने लगी। वाद विवाद बढ़ने पर अमन कुछ दूरी स्थित गहरे नाले में पुल से छलांग लगा दी। बेटे को बचाने के लिए पिता भी पीछे से नाले में कूद गए। जिसपर दोनों पिता पुत्र नाले में डूबने लगे। ग्रामीणों नाले में कूद कर पिता को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

    अमन का फाइल फोटो।

    वहीं बेटा अमन तेज बहाव में बह गया। शनिवार सुबह ग्रामीणों को पुल से तीन सौ मीटर दूर झाड़ियों में फंसा अमन का शव दिखा। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह शव उतराता हुआ दिखाई दिया। जिसे बाहर निकालकर कार्रवाई की जा रही है।

    Hamirpur में घर से निकले युवक का पुलिया में उतराता मिला शव

    घर से बांदा जाने को निकले एक युवक का शव गांव के बाहर संदिग्धावस्था में पुलिया के नीचे पानी में उतराता मिलने से खलबली मच गई। थाना मुस्करा के मसगांव गांव निवासी 34 वर्षीय संतोष शुक्रवार को बांदा जाने की बात कहकर अपने घर से निकला था। संतोष के छोटे भाई संजय ने बताया कि वह शाम को घर से निकला था। संतोष बांदा न जाकर मौदहा से वापस गांव लौट रहा है। लेकिन शाम तक उसकी वापसी नहीं हुई। उसका फोन भी नहीं लग रहा था। सुबह टहलने निकलने ग्रामीणों को संतोष का शव पुलिया किनारे पानी में औंधे मुंह पड़ा मिला।संजय ने बताया कि संतोष के दो पुत्रियां और एक पुत्र है। वर्तमान समय में संजय बांदा में रह रहा था। मुस्करा थानाध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

    Auriya News

    Auriya में अनियंत्रित कंटेनर पलटा, 12 मवेशियों की मौत

    बिधूना थाना क्षेत्र के गांव सामपुर के संपर्क मार्ग के पास मोड पर शनिवार तड़के चार बजे मवेशी लादकर ले जा रहा कंटेनर अनियंत्रित हो कर पलट गया। जिसमें दबकर 12 मवेशियों की मौत हो गई। जबकि सात मवेशियों हल्की चोटें आई। जिनका उपचार कराया गया। पुलिस ने पलटे कंटेनर को हाइड्रा व बुलडोजर की मदद से सड़क के किनारे निकाला गया था। मौके पर चालक व क्लीनर मौके से भाग गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    comedy show banner
    comedy show banner