Breaking News: कानपुर सहित आसपास की अपराध और घटनाक्रम से जुड़ी खबरें, पढ़ें, 5 सितंबर को क्या हुआ
Kanpur News Today 5th September 2025 उत्तर प्रदेश के कानपुर फर्रुखाबाद सहित आसपास के जिलों से जुड़ी आज शुक्रवार 5 सितंबर 2025 की मुख्य अपराध से जुड़ी खबरें और घटनाएं। आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों व घटनाक्रमों के बारे में भी जानने के लिए जुड़े रहिए कानपुर दैनिक जागरण के साथ।

जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur News Today 5th September 2025: कानपुर, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद सहित आसपास के जिलों की आज की अपराध से जुड़ी ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 5 सितंबर, 2025 की खबरें और समाचार: कानपुर के महाराजपुर में गंगा में नहाते दो किशोर डूबे, गणेश प्रतिमा विसर्जन में जाने से रोकने पर महिला ने आत्महत्या की, मोबाइल को लेकर हुए विवाद में बेटे ने नाले में छलांग लगा दी। इसके अलावा बांदा में बेसहारा गोवंश से बाइक भिड़ने से युवक की मौत, अकबरपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस में यात्री की मौत हो गई। पढ़ें, खबरें विस्तार से....।
Kanpur में गणेश प्रतिमा विसर्जन में जाने से रोकने पर महिला ने की आत्महत्या
सेनपश्चिम पारा क्षेत्र में पति के पत्नी को गणेश प्रतिमा विसर्जन में जाने से रोकने पर उसने शुक्रवार शाम आत्महत्या कर ली। सेनपश्चिम पारा क्षेत्र के पिपरगवां गांव निवासी गुलाब निषाद की 27 वर्षीय पत्नी केशकली गुरुवार शाम गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा में जा रही थी। इस पर गुलाब ने पत्नी को जाने से मना कर दिया जिससे वह नाराज हो गई। शुक्रवार शाम उसने पति की गैर मौजूदगी में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। काम से लौटे पति ने केशकली को फंदे पर लटकता देखा तो उसने जानकारी हुई। गुलाब के दो बच्चे है। थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि स्वजन की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Kanpur में मोबाइल को लेकर पिता से विवाद के बाद नाले में कूदा बेटा
कानपुर के बिधनू में शुक्रवार शाम पिता से मोबाइल खरीदने-बेचने को लेकर हुए विवाद के बाद बेटे ने रमईपुर नाले में छलांग लगा दी। बेटे को बचाने के लिए पिता भी नाले में कूदा लेकिन उसका पता नहीं चला। मूलरूप से लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ निवासी राजेंद्र उर्फ मुन्ना पटेल बिधनू के रमईपुर में रहकर खराद का काम करते हैं। उनका 27 वर्षीय बेटा अमन मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। शुक्रवार शाम मोबाइल खरीदने और बेचने को लेकर पिता से कहासुनी हो गई। नाराज होकर अमन ने रमईपुर कस्बे के बाहर से निकल रहे नाले में छलांग लगा दी।
Akbarpur में जनसाधारण एक्सप्रेस में यात्री की मौत
झांसी से कानपुर की ओर जा रही जन साधारण एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री की हालत बिगड़ गई। पुखरायां स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर नीचे उतारते समय उसकी मौत हो गई। फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थानांतर्गत सिमौर गांव निवासी 29 वर्षीय गुलाब सिंह मुम्बई में रहकर मजदूरी करता है। शुक्रवार को गुलाब सिंह अपने गांव के ही मित्र लवकुश के साथ मुंबई से जन साधारण एक्सप्रेस से फतेहपुर जा रहा था। मध्यान्ह ट्रेन में ही उसकी तबियत खराब हो गई थी।
Auriya में बंदर के डर से छत से गिरी बुजुर्ग महिला
औरैया में मुहल्ला गांधीनगर निवासी वृद्धा छत से बंदरों के आतंक के डर से अचानक गिर गई जिससे उसके शरीर में गंभीर चोट आ गई। स्वजन घायल वृद्धा को सीएचसी ले गये मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रेफर कर दिया। गांधीनगर मुहल्ला निवासी 75 वर्षीय सिद्धश्री पत्नी प्रताप सिंह घर की छत पर टहल रही थी। तभी अचानक बंदरों का झुंड आ गया।
Banda में बेसहारा गोवंश से बाइक भिड़ी, युवक की मौत
हमीरपुर जिला के उमरी गांव निवासी देवपाल का 35 वर्षीय पुत्र बउवा अपने पड़ोसी 16 वर्षीय दीप का इलाज करवाने चित्रकूट के जानकी कुंड अस्पताल गया था। जहां से गुरुवार देररात दोनों बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे। तभी कपसा के पास तेज रफ्तार उनकी बाइक सड़क पर आए बेसहारा गोवंशी से टकरा गई। जिससे दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों दोस्त काफी देर तक वहीं पड़े रहे। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इससे पुलिस उन्हें उठाकर जिला अस्पताल ले गई। लेकिन इस बीच बउवा की मौत हो चुकी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।