Breaking News: कानपुर सहित आसपास की अपराध और घटनाक्रम से जुड़ी खबरें, पढ़ें, 3 सितंबर को क्या हुआ
Kanpur News Today 3rd September 2025 उत्तर प्रदेश के कानपुर फर्रुखाबाद सहित आसपास के जिलों से जुड़ी आज बुधवार 3 सितंबर 2025 की मुख्य अपराध से जुड़ी खबरें और घटनाएं। आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों व घटनाक्रमों के बारे में भी जानने के लिए जुड़े रहिए कानपुर दैनिक जागरण के साथ।

जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur News Today 3rd September 2025: कानपुर, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद सहित आसपास के जिलों की आज की अपराध से जुड़ी ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 3 सितंबर, 2025 की खबरें और समाचार: कानपुर के साढ़ क्षेत्र और मोबाइल विक्रेता के मकान से चोर जेवर और नकदी चोरी कर ले गए। वहीं आइआइटी कानपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ के जाने के बाद अधिकारियों के काफिले की गाड़ियों के हूटर से घबराकर एक बस चालक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पढ़ें, खबरें विस्तार से....।
Anandbaag में जर्जर मकान तोड़ने के दौरान मजदूर की मौत
चमनगंज थानाक्षेत्र के आनंद बाग में जर्जर मकान तोड़ने के दौरान मलबे में दबकर शारदा नगर निवासी 18 वर्षीय मजदूर आशु की मौत हो गई।
Kanpur में घर में घुसकर चोरी, दूर खाली बक्सा फेंका
साढ़ थाना क्षेत्र के हिरनी गांव में छत के रास्ते से घुसे चोरों ने घर से 35 हजार की नगदी समेत जेवरात चोरी किए। घर से दो सौ मीटर दूर खाली बक्सा पड़ा मिला। स्वजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस जांच कर रही हैं। इधर, बिधनू गढ़ेवा गांव में मंगलवार रात मोबाइल विक्रेता के बंद मकान का ताला तोड़कर जेवर नगदी समेत 6.50 लाख की चोरी। घटना की जानकारी पर घर पहुंचे विक्रेता ने पुलिस को दी तहरीर।
अधिकारियों की गाड़ी के हूटर की आवाज की हड़बड़ाहट से बस चालक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर
आइआइटी से मुख्यमंत्री के जाते ही इंद्रानगर तिराहे के पास अधिकारियों की गाड़ी के हूटर से घबराकर एक बस चालक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। बुजुर्ग को अस्पताल ले जाते मौत हो गई।
Kalyanpur में गणेश विसर्जन के लोडर ने श्रद्धालुओं को कुचला, एक की मौत
कल्याणपुर में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया।गणेश विसर्जन के लिए जा रही लोडर ने आगे नाच रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया जिससे एक महिला श्रद्धालु की मौत गई जबकि चार लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना से जुड़ा एक वीडियो भी मंगलवार देर रात प्रचलित हुआ है।
Fatehpur में आसमान पर दिखे ड्रोन, ग्रामीणों में दहशत
औंग व कुलानपुर थाना क्षेत्र के कई गांव में मंगलवार की रात आसमान पर ड्रोन उड़ते दिखाई दिए। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीण घरों की छतों पर आ गए। कुछ लोगों ने इसके वीडियो भी बनाए है। ड्रोन देखे जाने की सूचना पर पुलिस भी सक्रिय हुई और गश्त बढ़ा दी।
Hamirpur में शौच के लिए गया वृद्ध ट्रेन की चपेट में आया, मौत से स्वजन बेहाल
शौच गए एक वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। कस्बा सुमेरपुर के वार्ड नंबर नौ निवासी बाबू बाल्मीकि ने बताया कि उसके 70 वर्षीय पिता नत्थू बाल्मीकि बुधवार की सुबह करीब सात बजे शौच के लिए रेलवे पटरी के किनारे गए थे। तभी वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गए। मृतक अपने पीछे पुत्र बाबू, बच्चू व गोरे को रोता बिलखता छोड़ गया है। थानाध्यक्ष सुमेरपुर अनूप सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Etawah में मेडिकल स्टोर संचालक पर हमला करने वाला आरोपित मुठभेड़ में पकड़ा गया
30 अगस्त की रात को भरथना चौराहा पर मेडिकल स्टोर संचालक राधाकृष्ण ओझा पर दुकान में घुसकर हमला करने वाले युवक को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया। जिसके दाहिने पैर में गोली लगी है। पकड़ा गया आरोपित शाहरुख खान निवासी बाबरपुर जनपद औरैया का रहने वाला है। उसने ग्राहक बनकर मेडिकल स्टोर संचालक पर हमला किया था। थाना फ्रेंड्स कालाेनी पुलिस ने दतावली नहर के पास पुलिस मुठभेड़ में उसे पकड़ लिया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।