Kanpur Breaking: कानपुर सहित आसपास के जिलों की अपराध और घटनाक्रम से जुड़ी खबरें, पढ़ें, 12 सितंबर को कहां, क्या हुआ
Kanpur Breaking News उत्तर प्रदेश के कानपुर और आसपास के जिलों से जुड़ी आज शुक्रवार 12 सितंबर 2025 की मुख्य अपराध से जुड़ी खबरें और घटनाएं (Aaj Ki Taza Khabar)। आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों व घटनाक्रमों के बारे में भी जानने के लिए जुड़े रहिए कानपुर दैनिक जागरण के साथ।

जागरण संवाददाता, कानपुर। UP Breaking News Today 12th September 2025: कानपुर और आसपास के जिलों की की आज की अपराध और घटनाक्रम से जुड़ी ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 सितंबर, 2025 की खबरें और समाचार: कानपुर में 20 लड़कियों से दुष्कर्म का आरोपित का सरेंडर, अखिलेश दुबे की कोर्ट में पेशी, महोबा में महिला के हाथ पैर बांध, मुंह में कपड़ा ठूंस नकदी व जेवरात चोर ले गए सहित अन्य खबरें। पढ़ें, खबरें विस्तार से....।
Hamirpur में लेखपाल पर रिश्वत का आरोप और Unnao में महिला लेखपाल को टीम ने पकड़ा
हमीरपुर में शुक्रवार को पट्टे की जमीन की नाप के लिए लेखपाल घनश्याम कमल वर्मा ने सभी लोगों को सदर तहसील बुलाया। लेखपाल ने उमा, रेखा, जगरनिया, घसीटा व ऊदल से पांच-पांच हजार रुपये की मांग करने लगा। लेखपाल घनश्याम कमल वर्मा को दो-दो हजार रुपये पट्टों की नाप कराने के लिए दिए। इसका ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया जो इंटरनेट मीडिया में जमकर प्रचलित हो रहा है।
Kanpur में गलत जांच कर लगाई चार्जशीट, महिला दरोगा निलंबित
कल्याणपुर थाने में दर्ज दहेज उत्पीड़न व हत्या के प्रयास के एक मुकदमे में जल्दबाजी कर गलत चार्जशीट दाखिल करने वाली महिला दरोगा को निलंबित किया गया है।महिला दरोगा के इस कारनामे से जहां एक ओर पुलिस की छवि धूमिल हुई है वहीं तीन आरोपितों को राहत भी मिल गई थी।मामले की।शिकायत के बाद संयुक्त पुलिस आयुक्त इसे कार्य में लापरवाही मानते हुए ये कार्रवाई की है। आवास विकास तीन निवासी संध्या ने कन्नौज के सराय मीरा निवासी पति जय कुमार उर्फ शिवम, ससुर अशोक, सास प्रेमवती, जेठ विजय और सुमित के खिलाफ मार्च 2025 में दहेज उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था।
Kanpur में युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपित गिरफ्तार, इंस्पेक्टर समेत आरोपितों की तलाश
सीसामऊ थानाक्षेत्र की युवती ने जवाहर नगर निवासी त्रिलोक शर्मा, उसकी बहन, क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर वैभव के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि त्रिलोकी उंसक अश्लील वीडियो बना प्रचलित करने की धमकी देकर तीन माह तक शारीरिक शोषण किया और वैभव से भी शोषण कराया था। यहां तक कई अन्य लोगों को वीडियो प्रचलित कर दिया था। संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपित त्रिलोकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वैभव नाम का अब तक कोई सब इंस्पेक्टर या इंस्पेक्टर यहां नहीं है। उसका पता लगाया जा रहा है।
महोबा में महिला के हाथ पैर बांध, मुंह में कपड़ा ठूंस लूट
थाना कबरई के ग्राम भूरा निवासी जगराम यादव ने बताया कि तड़के चार बजे घर में चार युवक घुस आए। इन लोगों ने घर में रखी 31 हजार की नकदी व जेवरात चोरी कर लिए। आहट सुनकर छोटी बहू मधु कमरे में गई तो चोरों ने उसके हाथ पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। अन्य स्वजन सोते ही रह गए। चोर सोने चांदी के जेवरातों के साथ ही दूसरे कमरे से अनूप के रखे 19 हजार रुपये भी ले गए। सुबह जागने पर स्वजन ने बहू के हाथ पैर खोले और सूचना पुलिस को दी। सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
खाद वितरण को लेकर हुए विवाद में कर्मी काे पीटा, वीडियो प्रचलित
महोबा में किसानों को समितियों से खाद लेने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। हाल यह है कि खाद के लिए घंटों लाइन में लगने के बाद भी सभी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। तहसील कुलपहाड़ क्षेत्र के कस्बा जैतपुर की सरकारी समिति में खाद वितरित की जा रही थी। यहां किसानों की लंबी लाइनें लगी थी। खाद वितरण में हो रही देरी के चलते किसान भड़क गए। एक कर्मी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो किसानों ने समिति कर्मी के साथ मारपीट की। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में जमकर प्रचलित हो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
Etawah में वन विभाग के डिप्टी रेंजर पर हमले के मामले में तीन नामजद
इटावा। गुरुवार की शाम को लवेदी के बहादुरपुर गांव में वन विभाग के डिप्टी रेंजर भानुप्रताप यादव पर किए गए हमले के मामले में तीन लोगों पंचू, सूरज निवासी चिंडौली व अशू निवासी नवादा खुर्द कला को नामजद किया गया है। इन पर हत्या का प्रयास व सरकारी कार्य में बांधा मारपीट जैसी धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Banda में कुल्हाड़ी व लाठियों के हमले से घायल हुए डाक्टर ने दम तोड़ा
चित्रकूट जनपद के ग्राम बकटा बुर्जुग निवासी 38 वर्षीय डाक्टर रोहित सिंह बबेरू कोतवाली के ग्राम भदेहदू में अपनी निजी क्लीनिक चलाते थे। गुुरुवार रात कर्वी न्यायालय से तारीख करने के बाद वह बाइक से वापस भदेहदू लौट रहे थे। वह जैसे ही अपने क्लीनिक के पास पहुंचे गांव के रवि व उसके पिता ने रंजिशन कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला कर लहूलुहान कर दिया। बाद में हमलावर रोड पर उन्हें तड़पते छोड़कर फरार हो गए। स्वजन ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें बबेरू सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उन्हें चिकित्सकों ने जिेला अस्पताल रेफर कर दिया। स्वजन के जिला अस्पताल ले जाने पर रास्ते में उनकी मौत हो गई। कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह रजावत ने बताया कि स्वजन ने अभी तहरीर नहीं दी है। मामले की जांच कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Farrukhabad में युवक ने ससुर के गोली मारी
कंपिल क्षेत्र के गांव दूंदेमई निवासी मायाराम शाक्य शुक्रवार दोपहर कंपिल के ग्यारह मंजिल मंदिर के निकट बैठे थे। उसी समय उनके बड़े भाई रक्षपाल के दामाद गौरव ने किसी बात को लेकर उन पर फायर कर दिया। जिससे वह बाल बाल बच गए। राहगीरों के दौड़ाने पर युवक अटैना मार्ग की तरफ भाग गया। रास्ते में उसको ससुर रक्षपाल मिल गए। युवक ने उनकी कनपटी पर गोली मार दी। जिससे रक्षपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी कायमगंज भेज दिया। आरोपित तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपित को ढूंढ रही है। मायाराम ने बताया पारिवारिक कलह के चलते युवक ने गोली मारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।