Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Breaking: कानपुर के मिश्री बाजार में खड़ी दो स्कूटी में हुआ धमाका, घरों के टूटे शीशे, पांच घायल

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 08:01 PM (IST)

    कानपुर के मेस्टन रोड के पास मिश्री बाजार में बुधवार देर शाम एक जोरदार विस्फोट हुआ जिससे नौ लोग घायल हो गए। घायलों को उर्सुला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार विस्फोट सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी में हुआ। घटना की जांच जारी है।

    Hero Image
    कानपुर मेस्टन रोड के पास मिश्री बाजार में धमाके के बाद जांच करते पुलिस अधिकारी। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में जबरदस्त धमाका हुआ है। कानपुर के सबसे व्यस्त रहने वाले बाजार मेस्टन रोड के पास मिश्री बाजार में हुआ है। धमाका दो स्कूटी में हुआ है। इस धमाके में नौ लोग घायल हो गए हैं। धमाके की वजह से बाजार में अफरातफरी का माहौल है। बाजार को खाली कराया जा रहा है। फिलहाल ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूलगंज के मिश्री बाजार में बुधवार शाम व्यापारी अब्दुल की प्लास्टिक की दुकान के बाहर खड़ी दो स्कूटी में धमाका हुआ। धमाके इतनी जोरदार थे कि फुटपाथ पर लगी दुकाने बिखर गई और आसपास के घरों के शीशे टूट गए। इस दौरान खरीदारी करने आए नौ लोग घायल हो गए। जिस तरह से धमाका हुआ था, उससे लोगों ने स्कूटी में प्रभावी पटाखे होने या फिर गली में सिलेंडर फटने का अनुमान लगाया।

    Kanpur Blast

    इधर, धमाके के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। आसपास के थानों की फोर्स सहित पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही घटनास्थल पर जांच की जा रही है। स्कूटी मालिक का भी पता लगाया जा रहा है। फिलहाल विस्फोट की वजह क्या है इसके बारे में पुलिस अधिकारी नहीं बता पा रहे हैं। उनका कहना है कि जांच की जा रही है। सीसीटीवी को भी चेक किया जा रहा है।

    बताया जा रहा है कि घायलों में सुहाना (70), अब्दुल (60), रियादुईन 70, अश्वनी कुमार (50) गंभीर रूप से घायल हैं। चिकित्सकों की मानें तो यह बर्न के मरीज है जो 50 प्रतिशत से अधिक बर्न हैं। इन्हें केजीएमयू रेफर किया जा रहा है। इसके अलावा दो माइनर घायल हैं जिसमें मुर्शलइन, राइश हैं।

    यह भी पढ़ें- कानपुर शहरवासियों के लिए खुशखबरी, नई संपत्तियों पर नामांतरण शुल्क अब सिर्फ...

    यह भी पढ़ें- सिर्फ 30 मिनट की कानपुर की डीएम... पिता के साथ आटो में बैठकर पहुंची कार्यालय

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।