Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में हाईवे पर पंक्चर टायर बदल रहे पिकअप में ट्रक ने मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत और 10 घायल

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Agnihotri
    Updated: Sun, 02 Oct 2022 08:21 AM (IST)

    Kanpur Accident कानपुर में एक ही रात में दूसरा बड़ा हादसा हो गया मुंडन कराने विध्यांचल जा रहे पिकअप का टायर पंक्चर हो गया जिसका टायर बदलते समय ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगो की मौत और दस लोग घायल हुए हैं।

    Hero Image
    कानपुर में चकेरी में हाईवे पर हादसा हुआ है।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। चकेरी के अहिरवा हाईवे पर अज्ञात ट्रक ने हाईवे किनारे खड़े पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे के दौरान पिकअप में सवार 15 लोग घायल हो गए। जो बच्चे का मुंडन कराने कानपुर से विंध्याचल जा रहे थे। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए काशीराम अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। 10 घायलों को एलएलआर अस्पताल हैलट रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौबस्ता के उस्मानपुर गांव निवासी 45 वर्षीय सुनील पासवान लोहे के कारखाने में काम करते थे। परिवार में पत्नी रेनू और बेटी सोना 2 वर्षीय बेटी त्रिशा और बेटा प्रिंस है। स्वजन ने बताया कि वह अपनी बेटी त्रिशा का मुंडन कराने के लिए शनिवार देर रात पिकअप से विंध्याचल जाने के लिए निकले थे।

    इस दौरान चकेरी के काशीराम कॉलोनी में रहने वाले उनकी ससुराल के लोग भी पिकअप में मौजूद थे। रास्ते में अहिरवा हाईवे पर पिकअप का टायर पंचर हो गया। इस दौरान ढकना पुरवा निवासी पिकअप चालक 20 वर्षीय सूरज ने पिकअप को किनारे खड़ा किया।

    इसके बाद ड्राइवर पिकअप का पहिया बदल रहा था। पहिया ठीक होने के बाद जैसे ही सभी पिकअप में बैठने लगे। तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार कर भाग निकला। हादसे के दौरान पिकअप मैं बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें कांशी राम ट्रामा सेंटर ले गई, जहां डॉक्टर ने सुनील पासवान,उनकी मां 60 वर्षीय रामा देवी, बहन 40 वर्षीय की गुड़िया, साली 17 वर्षीय कसक और ड्राइवर 20 वर्षीय सूरज को मृत घोषित कर दििया। जबकि उनका साला आकाश, बेटा प्रिंस, बेटी त्रिशा, पत्नी रेनू, भांजा प्रथम, सास रानी, मौसी रीता, रेखा, प्रिया, कुटपुट को उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेजा। जहां घायलों का उपचार चल रहा है।

    थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अहिरवा हाईवे पर पिकअप का टायर पंचर हो गया था। इस दौरान टायर बदलते वक्त एक अनियंत्रित ट्रक पिकअप में टक्कर मारकर फरार हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि 10 लोग घायल हैं। जिनका हैलट अस्पताल में उपचार चल रहा है।

    यह भी पढ़े: मौत के 'समंदर' में आंसुओं के 'ज्वार', चीखें...सिसकियां और नम आंखें, पुलिसकर्मी और लोगों के शव देख निकले आंसू