Kanpur News: हाईवे पर मौत बनकर घूम रहे बेसहारा गोवंश, टकराकर बाइक सवार की मौत
कानपुर के बिधनू में हाईवे पर बेसहारा गोवंश से टकराकर एक युवक की मौत हो गई। अमित कुमार नामक यह युवक देर रात बाइक से घर लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ। घायल गोवंश ने भी बाद में दम तोड़ दिया। इलाके में गोवंश के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं जिनमें लोगों की जान गई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण, बिधनू(कानपुर)। सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गोवंश आये दिन राहगीरों की। मौत का कारण बन रहे हैं। ऐसे ही शुक्रवार देर रात बिधनू हड़हा गांव के पास हाईवे पर घूम रहे बेसहारा गोवंश से टकराकर बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के आठ घंटे बाद घायल गोवंश ने भी दम तोड़ दी।
अतवा मिर्जापुर निवासी किसान कैलाश का 30 वर्षीय बेटा अमित कुमार किसी काम से शुक्रवार शाम घाटमपुर गया हुआ था। देर रात करीब 12:30 बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। हड़हा गांव के पास हाईवे पर अचानक एक गोवंश सामने आ गई। जिसे टकराकर अमित हाईवे पर बाइक समेत सिर के बल गिर गया। हेलमेट निकल जाने की वजह से उसके सिर पर गंभीर चोंट आई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे घायल गोवंश की भी मौत हो गई। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
गोवंश की वजह से पहले भी हो चुके हादसे
- 18 जनवरी 2023- हरबसपुर में बुजुर्ग चंद्रकली को पटककर जान ली।
- 1 मई 2023- होमगार्ड अवधेश पांडेय को सांड़ ने पटककर घायल किया।
- 7 मई 2023 - पीआरवी सिपाही जितेंद्र कुमार को हाईवे किनारे सांड़ ने पटका।
- 12 दिसंबर 2023- बिधनू में थाने के सामने होटल संचालक 65 वर्षीय भरत गुप्ता को सांड़ ने पटक मार डाला।
- 10 जून -2024- को थाने के सामने दो सांड़ आपस भिड़कर आधा दर्जन राहगीरों को
- 18 अगस्त 2024- घाटूखेड़ा गांव में सांड़ ने काम की तलाश में जा रहे 45 वर्षीय हीरालाल पासवान के पेट को सीघों से फाड़कर मार डाला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।