कानपुर में 11 महीने के मासूम की पानी से भरी बाल्टी में डूबकर मौत, मातम में बदल गईं परिवार की खुशियां
कानपुर में एक 11 महीने के बच्चे की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा दंपति के शादी की सालगिरह के ठीक अगले दिन हुआ जिससे परिवार में मातम छा गया। बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। यदि आपके घर में बच्चा है तो यह सावधानियां अवश्य बरतें।
जागरण संवाददाता, कानपुर। कल्याणपुर आवास विकास निवासी दंपती पर शादी की सालगिरह के 24 घंटे के भीतर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनका 11 माह का बेटा रविवार दोपहर पानी से भरी बाल्टी में डूब गया। आनन-फानन स्वजन उसे लेकर कई निजी अस्पतालों के बाद हृदय रोग संस्थान पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आवास विकास तीन निवासी राहुल कुमार रेडीमेड कपड़ों की दुकान में काम करते हैं। परिवार में पत्नी अंजनी, साढ़े तीन साल का बेटा अयांश और 11 माह का बेटा राघव था। शनिवार को बेटे राघव का कुआं पूजन का कार्यक्रम था। इसके साथ राहुल और अंजनी की शादी की वर्षगांठ भी थी। घर में धूमधाम से दोनों ही कार्यक्रमों की खुशी मनाई गई, लेकिन अगला ही दिन परिवार के लिए मातम लेकर आया।
कार्डियोलॉजी में डॉक्टर ने मृत किया घोषित
दोपहर करीब एक बजे प्रथम तल पर बेटे राघव के साथ अंजनी सफाई कर रही थीं। थोड़ी देर बाद वापस कमरे में लौटी तो बेटे राघव को न पाकर इधर-उधर खोजा। काफी देर मेहमानों और घर के सदस्यों से पूछने के बाद जब बाथरूम में गई तो पानी से भरी बाल्टी में वह औंधे मुंह पड़ा था। सभी लोग मासूम को लेकर आसपास के निजी अस्पतालों में दौड़ते रहे। अंत में हृदय रोग संस्थान ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घर के सामने पार्क में लगा टेंट अभी उखड़ भी नहीं पाया था और खुशियों में शामिल हुए मेहमान लौटे नहीं थे कि अचानक हुई घटना ने सबको रुला दिया। देर शाम बच्चे का नजीराबाद स्थित कब्रिस्तान में उसका अंतिम संस्कार किया गया।
पापा-पापा कहने लगा था बेटा
मासूम की मौत से पिता राहुल बेटे के शव के पास देर तक बैठे रहे। बोले कि बेटा पापा-पापा बोलने लगा था। चलना सीखा ही था। अंजनी जब भी कहीं जाती तो उसे वाकर पर बैठा देती थी। काम और घर में कार्यक्रम के कारण वह व्यस्त थी और दर्दनाक घटना हो गई।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
- काकादेव राजापुरवा बस्ती निवासी संजय श्रीवास्तव के आठ माह के बेटे रेयांश की पानी भरी बाल्टी में डूबकर मौत
- कानपुर में टेनरी मालिक के घर एक करोड़ की चोरी, DVR बंद करने के बाद चोरों ने घटना को दिया अंजाम
- द सिंह की पत्नी प्राची अपने मायके आई हुई थी उनका डेढ़ साल का बेटा सूर्यांश बाथरूम में भरी बाल्टी में डूब गया
घर में बच्चे छोटे हों तो बरतें ये सावधानी
- बच्चा छोटा है तो बाथरूम या किचन में पानी भरी बाल्टी, ड्रम या बाथटब न रखें, हो सके तो बाथरूम का दरवाजा बंद रखें
- घर में बिजली के सारे सॉकिट ब्लाकर वाले लगवाएं, ताकि बच्चे उसमें अंगुली न डाल सकें
- कोई भी नुकीली चीज, सिक्के, बीज, रबड़, कलर आदि बच्चे के पास न छोड़ें
- तीन साल तक की उम्र के बच्चों को टाफियां न दें ये उनके गले में फंस सकती हैं
इसे भी पढ़ें: कानपुर में टेनरी मालिक के घर एक करोड़ की चोरी, DVR बंद करने के बाद चोरों ने घटना को दिया अंजाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।