CSJMU में नियुक्तियों, मानदेय व पारिश्रामिक भुगतान पर मनमानी, खंगाले जाएंगे दस्तावेज
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में नियुक्ति और मानदेय भुगतान संबंधी शिकायतों की जांच के लिए शासन द्वारा गठित टीम 15 सितंबर को कानपुर आएगी। टीम विश्वविद्यालय के कुल सचिव से मिलकर दस्तावेजों की जांच करेगी। अनियमितताएं मिलने पर कर्मचारियों पर कार्रवाई हो सकती है। वहीं कर्मचारी रुके हुए मानदेय के लिए आंदोलन कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की नियुक्ति और मानदेय भुगतान संबंधी शिकायतों की जांच के लिए शासन से गठित जांच टीम सोमवार को कानपुर पहुंच रही है। अलीगढ़ के राजा महेन्द्र प्रताप विश्वविद्यालय के कुलपति के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम विश्वविद्यालय के कुल सचिव से मिलकर शिकायत संबंधी दस्तावेज प्राप्त करेगी।
विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की मनमानी नियुक्तियों और मानदेय व पारिश्रामिक भुगतान मामले का जिन्न बाहर निकल आया है। सोमवार को शासन से गठित समिति के पहुंचने पर संबंधित मामले में दस्तावेज खंगाले जाएंगे। जांच टीम ने सुबह 10 बजे तक आने की सूचना दी है। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक विभाग से मिलने वाले दस्तावेज और रजिस्टरों की जांच के बाद टीम के सदस्यों के रुख पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।
जांच टीम को अगर अनियमितताओं के साक्ष्य मिलते हैं तो विश्वविद्यालय के कई कर्मचारियों की सेवा पर भी संकट उत्पन्न हो सकता है। मामले में शिकायत करने वाले विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी के अनुसार विश्वविद्यालय में कई कर्मचारी ऐसे हैं जो अर्हता नहीं होने के बावजूद नियुक्ति पा चुके हैं। कई कर्मचारियों को टाइपिंग भी नहीं आती है और वह लिपिक पद पर काम कर रहे हैं।
इसके अलावा उन्होंने शिकायत में बताया है कि पिछले लगभग चार साल से विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन और अंक चार्ट का निर्माण आनलाइन हो रहा है। इस वजह से कर्मचारियों से परीक्षा संबंधी जो काम नहीं कराए जा रहे हैं उनके भी मानदेय व पारिश्रमिक का भुगतान किया गया है।
कर्मचारी कर रहे हैं आंदोलन
दूसरी ओर विश्वविद्यालय के कर्मचारी रुके हुए मानदेय व पारिश्रमिक भुगतान समेत 18 सूत्री मांगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय परिसर में कर्मचारियों ने शुक्रवार को धरना भी दिया है। कर्मचारी संगठन के महामंत्री अभिषेक त्रिवेदी ने बताया कि सोमवार को भी कर्मचारियों का धरना जारी रहेगा।
शासन का निर्देश मिलने के बाद से किसी भी कर्मचारी को मानदेय व पारिश्रमिक का भुगतान नहीं हुआ है। शासन की ओर से कराई जा रही जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा। भुगतान के बारे में शासन के निर्णय का पालन करेंगे।
- प्रो. विनय कुमार पाठक, कुलपति सीएसजेएमयू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।