Indian Railway IRCTC: प्रयागराज तक चलने लगी कालिंदी एक्सप्रेस, इन ट्रेनों का बदल गया समय, चेक करें डिटेल
Indian Railway IRCTC रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह के अनुसार ट्रेन संख्या 05343 कानपुर अनवरगंज-फर्रुखाबाद पांच अगस्त से बदले समय से चलेगी। अनवरगंज के बाद अलग-अलग स्टेशनों पर समय बदला रहेगा। कन्नौज से फर्रुखाबाद के समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा। इसी तरह 01825 कानपुर सेंट्रल-ब्रह्मावर्त मेमू का 25 अगस्त से समय बदलेगा। इसी तरह 15038 कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस पांच अगस्त से अनवरगंज 635 के बजाय 620 बजे आएगी।

Indian Railway IRCTC- जागरण संवाददाता, कानपुर : प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन संख्या 14723/14724 भिवानी-कानपुर सेंट्रल कालिंदी एक्सप्रेस का प्रयागराज तक विस्तार करने के कारण कई ट्रेनों का समय बदला है।
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह के अनुसार ट्रेन संख्या 05343 कानपुर अनवरगंज-फर्रुखाबाद पांच अगस्त से बदले समय से चलेगी। अनवरगंज के बाद अलग-अलग स्टेशनों पर समय बदला रहेगा।
कन्नौज से फर्रुखाबाद के समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा। इसी तरह 01825 कानपुर सेंट्रल-ब्रह्मावर्त मेमू का 25 अगस्त से समय बदलेगा।
इसी तरह 15038 कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस पांच अगस्त से अनवरगंज 6:35 के बजाय 6:20 बजे आएगी।
04136 फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस 8:35 के बजाय 8:30 बजे से चलेगी।
पांच अगस्त से ही 15083 छपरा- फर्रुखाबाद एक्सप्रेस फर्रुखाबाद स्टेशन पर 12:35 के बजाय 12.45 पर आएगी।
14724 भिवानी-प्रयागराज एक्सप्रेस का गुरसहायगंज स्टेशन पर समय 7:07- 7:10 के बजाय 7:08-07:10 रहेगा।
कानपुर अनवरगंज- मुंबई सेंट्रल का बदला समय छह अगस्त से ही प्रभावी होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।