Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: प्रवासियों के लिए बढ़ेंगे 18 जोड़ी ट्रेनों के फेरे, जानिए- क्या है टाइमिंग शेड्यूल

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Wed, 05 May 2021 07:51 AM (IST)

    रेलवे ने जहां कोरोना काल में जहां कई ट्रेनों के संचालन का फैसला फिलहाल टाल दिया है वहीं प्रवासियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए संचालित स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने जा रहा है। ये ट्रेनें गुजरात और मुंबई से आने वाली हैं।

    Hero Image
    अभी संचालित रहेंगी प्रवासी स्पेशल ट्रेनें ।

    कानपुर, जेएनएन। मुंबई और गुजरात से प्रवासियों की वापसी का क्रम बना हुआ है। ऐसे में रेलवे ने प्रवासियों की संख्या को देखते हुए 18 जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसमें अधिकतर ट्रेनें मुंबई और गुजरात की ओर से आने जाने वाली हैं। रेलवे ने ट्रेनों के फेरे सीमित अवधि के लिए ही बढ़ाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ट्रेनों के बढ़े फेरे

    -ट्रेन संख्या 09035/09036 मुंबई मंडुआडीह विशेष ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 11 मई मंगलवार को चलेगी जबकि वापसी में मंडुआडीह से 13 मई गुरुवार को चलेगी।

    -ट्रेन संख्या 09049/09050 मुंबई समस्तीपुर विशेष ट्रेन मुंबई सेंट्रल से आठ,10,11 और 13 मई को चलेगी जबकि वापसी में समस्तीपुर से 10,12,13 और 15 को चलायी जाएगी।

    -ट्रेन संख्या 09061/09062 बांद्रा बरौनी विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से दस मई और बरौनी से 13 मई को चलेगी।

    -ट्रेन संख्या 09073/09074 बांद्रा गोरखपुर विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से नौ, 12 और 13 मई को जबकि गोरखपुर से 11,14 व 15 मई को चलेगी।

    -ट्रेन संख्या 09099/09100 बांद्रा मऊ विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 11 मई जबकि मऊ से13 मई को चलेगी।

    -ट्रेन संख्या 09117/09118 मुंबई सेंट्रल से भागलपुर विशेष ट्रेन मुंबई से सात मई को जबकि भागलपुर से 10 मई को चलेगी।

    -ट्रेन संख्या 09123/09124 बांद्रा टर्मिनस से गाजीपुर सिटी वलसाढ़ सुपर फास्ट विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से गाजीपुर सिटी 10 मई को जबकि गाजीपुर सिटी से वलसाढ़ 12 मई को जाएगी।

    -ट्रेन संख्या 09127/09128 सूरत सूबेदारगंज विशेष ट्रेन सूरत से 10 मई को जबकि सूबेदारगंज से 11 मई को चलेगी।

    -ट्रेन संख्या 09129/09130 वडोदरा जंक्शन से दानापुर विशेष ट्रेन वडोदरा से 10 मई को जबकि दानापुर से 11 मई को चलेगी।

    -ट्रेन संख्या 09131/09132 वडोदरा जंक्शन से सूबेदारगंज विशेष ट्रेन वडोदरा से आठ मई को जबकि सूबेदारगंज से नौ मई को चलेगी।

    -ट्रेन संख्या 09175/09176 मुंबई सेंट्रल से भागलपुर विशेष ट्रेन मुंबई से नौ मई को जबकि भागलपुर से 11 मई को चलेगी।

    -ट्रेन संख्या 09177/09178 मुंबई सेंट्रल से भागलपुर विशेष ट्रेन मुंबई से 12 मई को जबकि भागलपुर से 15 मई को चलेगी।

    -ट्रेन संख्या 09181/09182 बांद्रा टर्मिनस से दानापुर वडोदरा सुपर फास्ट विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से दानापुर 11 मई को जबकि दानापुर से वडोदरा 13 मई को जाएगी।

    -ट्रेन संख्या 09303/09304 डॉ. अंबेडकर नगर से गुवाहाटी विशेष ट्रेन डॉ. अंबेडकर नगर से 14 मई को जबकि गुवाहाटी से 17 मई को चलेगी।

    -ट्रेन संख्या 09453/09454 अहमदाबाद समस्तीपुर विशेष ट्रेन अहमदाबाद से 16 मई को जबकि समस्तीपुर से 19 मई को चलेगी।

    -ट्रेन संख्या 09467/09468 अहमदाबाद दानापुर विशेष ट्रेन अहमदाबाद से नौ मई को जबकि दानापुर से 11 मई को चलेगी।

    -ट्रेन संख्या 09501/09502 ओखा गुवाहाटी विशेष ट्रेन ओखा से सात मई को जबकि गुवाहाटी से 10 मई को चलेगी।

    -ट्रेन संख्या 09521/09522 राजकोट समस्तीपुर विशेष ट्रेन राजकोट से 12 मई को जबकि समस्तीपुर से 15 मई को चलेगी।