Move to Jagran APP

Indian Railway : लिच्छवी एक्सप्रेस समेत चार जोड़ी ट्रेनें रद, रेलवे ने दिसंबर से मार्च के बीच बदला शेड्यूल

रेलवे प्रशासन ने कोहरे के कारण चार जोड़ी ट्रेनें रद और 26 के फेरे घटाने का फैसला लिया है। साथ ही दिसंबर से मार्च के बीच बदला ट्रेनों का शेड्यूल भी बदल दिया है। इससे पहले से ट्रेनों में टिकट बुक करा चुके यात्रियों को समस्या होगी।

By shiva awasthiEdited By: Abhishek AgnihotriPublished: Sun, 27 Nov 2022 01:02 PM (IST)Updated: Sun, 27 Nov 2022 01:02 PM (IST)
Indian Railway : लिच्छवी एक्सप्रेस समेत चार जोड़ी ट्रेनें रद, रेलवे ने दिसंबर से मार्च के बीच बदला शेड्यूल
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनें रद हुई हैं।

कानपुर, जागरण संवाददाता। कोहरे ने ट्रेनों की गति पर ब्रेक लगाई है। पहले से ही रद चल रहीं कई ट्रेनों के बाद शनिवार को फिर रेल प्रशासन ने दिसंबर से अगले साल 2023 के मार्च तक चार जोड़ी ट्रेनें रद करने के साथ 26 के फेरे घटा दिए हैं। इस फैसले से इन ट्रेनों में टिकट बुक करा चुके यात्रियों को समस्या होनी तय है। हालांकि रेलवे अफसरों का कहना है कि दूसरी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर समस्या हल की जाएगी।

loksabha election banner

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया, सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेन 12873/12874 झारखंड-स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस हटिया-आनंद विहार टर्मिनल, ट्रेन संख्या 14218/14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक मार्च तक रद रहेंगी।

14006/14005 लिच्छवी एक्सप्रेस एक दिसंबर से दो मार्च, 12171/12172 हरिद्वार सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद कर दी गई है। इसी तरह 12988 अजमेर-सियालदह प्रतिदिन के स्थान पर 28 फरवरी तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी। 12987 सियालदह-अजमेर प्रतिदिन के स्थान पर एक मार्च तक सप्ताह में तीन दिन ही संचालित होगी।

22406 गरीब रथ एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन के बजाय प्रत्येक बुधवार को 22 फरवरी तक चलेगी। 22405 भागलपुर-आनंद विहार सप्ताह में तीन दिन के स्थान पर प्रत्येक गुरुवार को 23 फरवरी तक संचालित होगी। 12367/12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस प्रतिदिन के स्थान पर एक मार्च तक सप्ताह में दो दिन चलेंगी।

12505/12506 नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस व 12226/12225 कैफियत एक्सप्रेस 28 फरवरी तक सप्ताह में तीन दिन, 12571/12572 हमसफर एक्सप्रेस 27 फरवरी तक सप्ताह में दो दिन, 12595/12596 गोरखपुर-आनंद विहार व 15025/15026 मऊ-आनंद विहार (ट.) सप्ताह में एक दिन चलेगी।

15159/15160 छपरा-दुर्ग प्रतिदिन के स्थान पर 28 फरवरी तक सप्ताह में तीन दिन, 15083/15084 छपरा-फर्रुखाबाद प्रतिदिन के स्थान पर 28 फरवरी तक सप्ताह में तीन, 22531/22532 छपरा-मथुरा सप्ताह में एक दिन, 15039/15040 कानपुर अनवरगंज-कासगंज एक्सप्रेस प्रतिदिन के स्थान पर सप्ताह में चार दिन संचालित होगी। 12561/12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.