Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, फरवरी से कई ट्रेनों की संचालन व्यवस्था में होगा बदलाव

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jan 2021 04:37 PM (IST)

    शताब्दी को भी छह दिन चलाएगा रेलवे। ट्रेनों में भी लगाए जा रहे अतिरिक्त कोच। प्रत्येक रूट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक बार फिर तेजस के चलने की उम्मीद बढ़ गई है। सेमी हाईस्पीड ट्रेन तेजस चलाने के लिए विचार चल रहा है।

    Hero Image
    खबर से संबंधित भारतीय रेल की प्रतीकात्मक तस्वीर।

    कानपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण का असर जैसे जैसे धीमा हाे रहा है और वैक्सीन महानगरों तक पहुंचने लगी है, यात्रियों में भी सफर के प्रति डर खत्म हुआ है। यही कारण है कि दिल्ली, मुंबई और बिहार के लिए यात्री लोड बढ़ा तो आइआरसीटीसी की भारत दर्शन ट्रेन को भी 602 यात्री मिल गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के साथ ही पटना और मुंबई के लिए यात्री लोड अब मिलने लगा है। जिसके चलते रेलवे ने शताब्दी सहित कई ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। शताब्दी जब शुरू की गई थी तब रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलायी जा रही थी। हालांकि यात्री लोड न मिलने से इसे तीन दिन कर दिया गया। 

    फरवरी से फिर बदलेगी व्यवस्था 

    अब पुन: शताब्दी एक फरवरी से छह दिन चलायी जाएगी। ट्रेन संख्या 4185 ग्वालियर बरौनी को भी अब हर दिन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन भी एक फरवरी से एक मार्च तक चलायी जाएगी। अभी यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन चलायी जा रही थी। इसी तरह प्रयागराज से उधमपुर के लिए चल रही साप्ताहिक ट्रेन को दो दिन कर दिया गया है। दो फरवरी से 28 फरवरी तक यह ट्रेन चलायी जाएगी। यात्री लोड बढ़ने के चलते कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी रेलवे ने जोड़े हैं। 

    फिर शुरू हो सकती है तेजस

    प्रत्येक रूट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक बार फिर तेजस के चलने की उम्मीद बढ़ गई है। आइआरसीटीसी अधिकारी बताते हैं कि सेती हाईस्पीड ट्रेन तेजस चलाने के लिए विचार चल रहा है। इस बार समस्त पर्यवेक्षीय आंकलन के बाद ही तेजस को शुरू किया जाएगा। 

    इन ट्रेनों के सप्ताहिक फेरे बढ़े

    - ट्रेन संख्या 02033 कानपुर नई दिल्ली

    - ट्रेन संख्या 04131 प्रयागराज उधमपुर

    - ट्रेन संख्या 04185 ग्वालियर बरौनी 

    इन ट्रेनों के फेरे बढ़ चुके हैं

    - ट्रेन संख्या 02521 बरौनी से मुन्नार

    - ट्रेन संख्या 02397 बोधगया से नई दिल्ली

    - ट्रेन संख्या 02395 राजेंद्र नगर से अजमेर 

    - ट्रेन संख्या 05269 मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद 

    इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े 

    -ट्रेन संख्या 04161 कानपुर सेंट्रल आनंद विहार टर्मिनल में दो

    -ट्रेन संख्या 02243 कानपुर सेंट्रल बांद्रा में दो  

    -ट्रेन संख्या 04115 प्रयागराज अंबेडकर नगर में तीन 

    -ट्रेन संख्या 02247 ग्वालियर अहमदाबाद में एक 

    -ट्रेन संख्या 02547 आगरा अहमदाबाद एक 

    इनका ये है कहना 

    यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए ही ट्रेनों के फेरे और कोच बढ़ाने का निर्णय लिया जा रहा है। जरूरत हुई तो और विशेष ट्रेनें चलायी जाएंगी। - अमित मालवीय, जनसंपर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे