इंडेन का नया कंपोजिट एलपीजी सिलिंडर, जानिए- क्या है खासियत और कानपुर में कब होगा लांच
यूपी के मथुरा में इंडेन कंपनी ने कंपोजिट एलपीजी सिलिंडर लांच कर दिया है इससे सबसे ज्यादा राहत महिलाओं काे मिलने वाली है। इस हर तरह से सुरक्षित हल्का और पारदर्शी बनाया गया है। जल्द ही यह कानपुर में भी लांच किया जा रहा है।

कानपुर, जेएनएन। घरों में एलपीजी सिलिंडर से सबसे ज्यादा निकटता महिलाओं की होती है। एलपीजी सिलिंडर भारी होते हैं। उन्हें उठाना आसान नहीं होता। हादसे में इनके फटने की आशंका भी रहती है। अब इस समस्या और खतरे को देखते हुए इंडेर ने कंपोजिट फाइबर सिलिंडर लांच किया है। इस सिलिंडर के आ जाने से लोगों को भारी भरकम सिलिंडर से राहत मिलेगी ही, साथ ही हादसे का खतरा भी कम रहेगा। इसके अलावा भी इस सिलिंडर की कई खासियत हैं।
नवंबर में कानपुर में लांचिंग : उत्तर प्रदेश के मथुरा में इंडेन का कंपोजिट फाइबर सिलिंडर लांच हो चुका है। नवंबर तक कानपुर व लखनऊ में भी एक साथ लांचिंग होगी। इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) फाइबर का नया एलपीजी कंपोजिट सिलिंडर लांच कर रहा रहा है। सिलिंडर में एलपीजी गैस दिखने से, इसके कम होने का संदेह भी नहीं रहेगा। कितनी गैस बची है इसकी भी जानकारी मिल सकेगी, इससे सिलिंडर बुक कराने में भी आसानी होगी। उपभोक्ता अपने स्टील के सिलिंडर से कंपोजिट फाइबर के सिलिंडर को बदल भी सकेंगे। कंपोजिट सिलिंडर में गैस की कीमत प्रति किलोग्राम वर्तमान समय में बाजार मूल्य के अनुसार ही होगी।
क्या होगी खसियत : 30.2 किलो की जगह अब सिलिंडर का वजन 15 किलो होगा। इसके अलावा 14.2 किलो गैस की जगह इसमें 10 किलो गैस होगी। फाइबर का सिलिंडर पारदर्शी होगा, इसलिए कितनी गैस बची है, इसको भी देखा जा सकेगा। यह हादसे में फटेगा नहीं। 10 किलो गैस वाले सिलिंडर की सिक्योरिटी राशि 3,350 रुपये होगी व पांच किलो के सिलिंडर की जमानत राशि 2,150 होगी।
तीन परतों से बना है सिलिंडर : कंपोजिट सिलिंडर तीन परतों से बना है। इसके अंदर ब्लो मोल्ड हाई डेंसिटी पालीइथाइलीन (एचडीपीई) की परत है। इसके ऊपर पालीमर फाइबर ग्लास की परत है। बाहरी परत एचडीपीई की है।
एक नजर कनेक्शन पर
प्रदेश में एलपीजी कनेक्शन-43114317
कानपुर में एलपीजी कनेक्शन-1060950
कानपुर में एलपीजी सिलिंडर की खपत-20600
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।