कानपुर में SNK पान मसाला और जुड़े कारोबारियों के घर-ऑफिस पर IT की बड़ी रेड, राज्य के 47 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
कानपुर में प्रमुख पान मसाला ब्रांड एसएनके पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापे मारे हैं। पान मसाला कारोबारी नवीन कुरेले की फैक्ट्री ऑफिस और घर समेत पूरे प्रदेश में 47 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई में पान मसाला कारोबारी को कच्चा माल देने वाले और पान मसाला लेने वाले दोनों ही तरह के कारोबारी शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में प्रमुख पान मसाला ब्रांड एसएनके पर बुधवार सुबह करीब सात बजे आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापे मारे। आयकर विभाग की टीमों ने पान मसाला कारोबारी नवीन कुरेले की फैक्ट्री, ऑफिस और घर समेत पूरे प्रदेश में 47 स्थान पर एक साथ छापे मारे हैं।
इसमें पान मसाला कारोबरी को कच्चा माल देने वाले और पान मसाला लेने वाले दोनों ही तरह के कारोबारी शामिल किए गए हैं। स्वरूप नगर निवासी नवीन कुरेले की पान मसाला फैक्ट्रियां दादा नगर और रनिया में हैं।
बुधवार सुबह ही टीम ने छापा मारा
टीम में सुबह से ही इन स्थानों पर कार्रवाई शुरू कर दी थी। इसके साथ ही नयागंज में कत्था कारोबारी गुड्डू जैन के यहां भी कार्रवाई चल रही है। किदवई नगर में जंगली देवी मंदिर के पीछे निवासी सुपारी कारोबारी के साथ ही महाराजगंज , फर्रुखाबाद, कन्नौज में भी कार्रवाई जारी है। आयकर अधिकारियों के मुताबिक, नोएडा से आई आयकर विभाग की टीमें इस पूरे छापे को संचालित कर रही हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, इस छापे का संचालन गौतमबुद्ध नगर के अधिकारी कर रहे हैं। दो माह पहले ही पान मसाला कारोबारी के यहां महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआइ) ने छापा मारा था। स्वरूप नगर निवासी पान मसाला कारोबारी नवीन कुरेले के आवास पर आयकर विभाग की टीम सुबह सात बजे पहुंच गई थी। साढ़े सात बजे तक टीम ने अंदर पहुंच कर अपनी जांच शुरू कर दी थी।
इसके साथ ही रनिया और दादानगर में उनकी फैक्ट्री समेत 47 स्थानों पर छापे मारे गए। इसमें नयागंज में सुपाड़ी कारोबारी बेनी शर्मा, कत्था कारोबारी गुड्डू जैन, ट्रांसपोर्ट नगर में गणपति ट्रांसपोर्ट के पीके जैन की ट्रांसपोर्ट कंपनी, आनंदपुरी स्थित उनके आवास में छापे की कार्रवाई चल रही है। वहीं किदवई नगर एम ब्लॉक में अमित गुप्ता पर भी कार्रवाई की जा रही है।
काफी बिल जारी किए हैं- अधिकारी
आयकर अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने काफी बिल जारी किए हैं। इन बिलों पर संदेह जताया जा रहा है। गणपति ट्रांसपोर्ट पान मसाला की सप्लाई भी करता है। इसके साथ ही कन्नौज में इत्र कारोबारी चंद्रबलि एंड संस के यहां भी कार्रवाई की गई है।
आयकर की टीमों ने कन्नौज में अशोक नगर स्थित फर्म के कार्यालय, जलालाबाद स्थित बसंती कोल्ड स्टोर और आवास पर छापा मारा है। यह फर्म राम दीक्षित, उनके भाई सुबोध दीक्षित, श्याम दीक्षित, मनोज दीक्षित की है। इसके साथ ही महाराजगंज, फर्रुखाबाद, गौतमबुद्ध नगर में भी कार्रवाई चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।