यूपी की आर्थिकी को एक ट्रिलियन डालर तक पहुंचाने में सहयोगी बनेगा IIT Kanpur, इस तरह मिलेगी वैश्विक पहचान
कानपुर आइआइटी में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) का एक्सीलेंस सेंटर खुलेगा जिससे उत्तर प्रदेश के स्टार्टअप को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा मिलेगा। इसका उद्देश्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने में मदद करना है। जीसीसी इनोवेशन समिट 2025 में एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना को लेकर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव प्लानिंग आलोक कुमार और इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजयकिरण आनंद के बीच सकारात्मक चर्चा हुई।

जागरण, संवाददाता, कानपुर। आइआइटी में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) का एक्सीलेंस सेंटर खोला जाएगा। इससे उत्तर प्रदेश में वैश्विक स्तर पर प्रदर्शन करने वाले स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा। इससे यूपी की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन अमेरिकी डालर तक ले जाने में मदद मिलेगी।
आइआइटी के टेक्नोपार्क में शनिवार को हुई ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स इनोवेशन समिट, 2025 में एक्सीलेंस सेंटर स्थापना को लेकर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव प्लानिंग आलोक कुमार और इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजयकिरण आनंद से चर्चा हुई और उनका रुख सकारात्मक दिखा।
आइआइटी कानपुर एलुमिनाई एसोसिएशन, बेंगलुरु चैप्टर के मेंटर और स्टार्टअप मास्टरक्लास के चेयरपर्सन जयशंकर शर्मा ने शनिवार को आइआइटी परिसर में पत्रकारों को बताया कि जीसीसी इनोवेशन समिट, 2025 का उद्देश्य उत्तर प्रदेश और आइआइटी कानपुर के स्टार्टअप को विकास के लिए सकारात्मक माहौल देना है। जीसीसी की भूमिका स्टार्टअप को वैश्विक पहचान देने वाले सहायक की है। इसमें ऐसे स्टार्टअप को शामिल किया गया है जो वैश्विक स्तर पर क्षमता विकास व निर्माण में सक्रिय हैं।
मंशा है कि उत्तर प्रदेश के स्टार्टअप को वैश्विक पहचान मिले और प्रदेश की आर्थिकी में भी वृद्धि हो। आइआइटी कानपुर के साथ शुरू होने वाले जीसीसी एक्सीलेंस सेंटर को बढ़ावा देने में प्रदेश सरकार पूरी मदद को तैयार है।
उन्होंने बताया कि देश में 1800 से अधिक जीसीसी हैं लेकिन उप्र में इनकी संख्या सिर्फ 15 के आसपास है। वहीं, दिल्ली समेत एनसीआर में लगभग 100 जीसीसी काम कर रहे हैं। समिट आयोजन में मुख्य संस्था आइआइटी कानपुर एलुमिनाई एसोसिएशन की एडमिन हेड बबिता लोहानी व दीपक कुमार ने बताया कि जीसीसी समिट का आयोजन इससे पहले दो बार दिल्ली और एक बार बेंगलुरू में हुआ है। पहली बार यूपी में आयोजन हो रहा है। यूपी में सर्वाधिक संभावनाएं हैं, इसलिए यहां सेंटर आफ एक्सीलेंस पर विचार किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।