Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंप्यूटर साइंस में आइआइटी से बीटेक करेंगे इंटरनेशनल ओलिंपियाड मेधावी, इस आधार पर मिला प्रवेश

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 12:34 AM (IST)

    कानपुर IIT में JEE मेन के बिना पांच छात्रों को सीधे स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिला। इनमें से तीन छात्र कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रहे। इन छात्रों का चयन अंतरराष्ट्रीय विज्ञान और गणित ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण हुआ। IIT कानपुर ने पहली बार इस आधार पर प्रवेश दिया है जो IIT मद्रास जैसे अन्य संस्थानों के समान है।

    Hero Image
    कानपुर के कल्याणपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई मेन में शामिल हुए बगैर पांच छात्रों ने सीधे आइआइटी कानपुर के स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया। इसमें तीन छात्रों को कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने का मौका मिला। सीधे प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले विज्ञान एवं गणितीय ओलिंपियाड में शानदार प्रदर्शन कर आइआइटी में प्रवेश की प्राथमिक अर्हता हासिल की। यह प्रवेश 13 अगस्त को हुआ, छात्रों की उपलब्धि एक बार फिर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआइटी कानपुर ने इस आधार पर पहली बार छात्रों को प्रवेश दिया। आइआइटी मद्रास, बांबे और गांधीनगर में पहले से ही ओलंपियाड प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया गया। आइआइटी कानपुर में अंतरराष्ट्रीय विज्ञान व गणित ओलिंपियाड में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश देने का फैसला एक साल पुराना है लेकिन इसे लागू नए शिक्षण सत्र से किया गया। अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड और प्रशिक्षण शिविरों में हर साल बड़े पैमाने पर विद्यार्थी शामिल होते हैं। ओलंपियाड प्रदर्शन के आधार पर बहुराष्ट्रीय कंपनियां लाखों रुपये के पैकेज पर नौकरी भी देती हैं।

    ओलिंपियाड में प्रदर्शन की तैयारी करने की वजह से अक्सर कई योग्य छात्र भी जेईई मेन में शामिल नहीं हो पाते हैं। इसलिए आइआइटी कानपुर ने विज्ञान एवं गणितीय में अंतरराष्ट्रीय ओलिंपियाड प्रदर्शन को प्रवेश का आधार बनाया है। इसके लिए छात्रों को जेईई एडवांस्ड की तर्ज पर संस्थान की ओर से आयोजित विशेष परीक्षा में शामिल होना पड़ा है। जिसके बाद पांच छात्रों को प्रवेश दिया गया है। इसमें से तीन छात्रों को बीटेक और दो छात्रों का बीएस में प्रवेश मिला है।

    प्रवेश पाने वाले दो छात्र पश्चिम बंगाल से और एक-एक दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक के निवासी हैं।बीटेक कंप्यूटर साइंस के लिए चयनित तीनों विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय गणितीय ओलिंपियाड में शानदार प्रदर्शन किया है।

    आइआइटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड का परिणाम घोषित होने के बाद ही अंतरराष्ट्रीय ओलिंपियाड प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश की घोषणा की थी। इसके तहत 2025-26 सत्र में कंप्यूटर साइंस समेत विभिन्न विभागों की 17 सीटों पर प्रवेश दिया जाना था जिसमें बायोलाजिकल साइंस एंड बायोइंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक, केमिस्ट्री, इकोनामिक्स, मैथेमेटिकल एंड साइंटिफिक कंप्यूटिंग और स्टेटिक एंड डेटा साइंस से बैचलर आफ साइंस पाठ्यक्रम शामिल है। पहली बार आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए कुल 30 छात्रों ने आवेदन किया जिसमें से पांच को प्रवेश के लिए अर्ह पाया गया है।

    इन ओलिंपियाड के विजेताओं को मिला मौका

    अंतरराष्ट्रीय गणितीय ओलिंपियाड, अंतरराष्ट्रीय भौतिकी ओलिंपियाड (आइपीओ), अंतरराष्ट्रीय रसायन विज्ञान ओलिंपियाड, अंतरराष्ट्रीय जीव विज्ञान ओलिंपियाड और अंतरराष्ट्रीय सूचना विज्ञान ओलिंपियाड , अंतरराष्ट्रीय सूचना विज्ञान ओलिंपियाड प्रशिक्षण शिविर।

    यह भी पढ़ें- शर्मनाक: कैंटीन कर्मी ने 20 लड़कियों से दरिंदगी कर किया ब्लैकमेल, सेक्स रैकेट में धकेला, यूं खुला राज