Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT Kanpur का 66वां स्थापना दिवस, मुख्य चुनाव आयुक्त समेत पूर्व छात्रों का होगा सम्मान

    Updated: Sat, 01 Nov 2025 08:16 PM (IST)

    आइआइटी कानपुर का दो नवंबर को 66वां स्थापना दिवस है। इस अवसर पर संस्थान अपने पूर्व छात्रों को सम्मानित करेगा। आइआइटी ने शिक्षा और अनुसंधान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। समारोह में पूर्व छात्रों की उपलब्धियों को सराहा जाएगा। आइआइटी नवाचार और उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध है।

    Hero Image

    आईआईटी कानपुर का 2 नवंबर को स्थापना दिवस।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। आइआइटी का 66वां स्थापना दिवस रविवार को दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा। समारोह के मुख्य अतिथि आइआइटी रोपड़ और आइआइटी गोवा के बोर्ड आफ गवर्नर्स के चेयरपर्सन आदिल जैनुलभाई होंगे। वह क्वालिटी कौंसिल आफ इंडिया के चेयरमैन भी रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समारोह में आइआइटी के 21 पूर्व छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, रिजर्व बैंक आफ इंडिया के गवर्नर संजय मल्होत्रा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार व पूर्व आइएएस अवनीश अवस्थी भी शामिल हैं।

    आइआइटी के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। निदेशक प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा कि स्थापना दिवस आइआइटी कानपुर की शैक्षणिक उत्कृष्टता और सामाजिक प्रभाव की यात्रा में मील का पत्थर है। स्थापना दिवस समारोह में विशिष्ट सेवा सम्मान, विशिष्ट एल्युमिनाइ अवार्ड और यंग एल्युमिनाइ अवार्ड से पूर्व छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।

    सम्मानित होने वालों में कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी के प्रो. वेंकटेश सुंदर्शन, राड आइजलैंड यूनिवर्सिटी के प्रो. अरिजीत बोस, कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी के डा. रेमा पद्मन, मेटाएक्सेप्चियल मैनेजमेंट के संस्थापक डा. दीपक नरुला, आइआइएम बेंगलुरु के प्रो. ऋषिकेश टी कृष्णन, पोशमार्क के संस्थापक मनीष चंद्रा, एक्यूरैकैप कंसल्टेंसी सर्विसेस संस्थापक डा. नरेश चंद गुप्ता, इंवेस्टकार्प के वाइस चैयरमैन ऋषि कपूर, फोरटैनिक्स एंड सिंबयिन के संस्थापक अंबुज कुमार, आइआइटी बांबे के प्रो. अमित अग्रवाल को विशिष्ट एल्युमिनाइ अवार्ड दिया जाएगा।

    वहीं, 1978 के बीटेक छात्र व टेस्ला डिजाइन के प्रमुख शिरीष जोशी, 1983 के बीटेक व क्लाकनेर पेंटाप्लास्ट के निदेशक असीम शुक्ला और 1988 बैच छात्र व जेनेसिस इंटरनेशनल के वाइस प्रेसीडेंट निशीथ मोहन को विशिष्ट सेवा सम्मान मिलेगा। इसी तरह, 2009 बैच के बीटेक छात्र व शाप101 के फाउंडर एंड सीईओ अभिनव जैन, बैच 2010 के छात्र व यूनिवर्सिटी आफ कैलीफोर्निया सैन डियागो के एसोसिएट प्रोफेसर प्रो. दिनेश भरडिया, 2011 बैच के छात्र व कार्नेल यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर डा. ईशान चट्टोपाध्याय और 2013 बैच के बीटेक छात्र भावेश मित्तल को संस्थान का यंग एल्युमिनाइ अवार्ड दिया जाएगा।