Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IIT Kanpur में मेंटल हेल्थ पर दिया जा रहा जोर, 10 साइकोलाजिस्ट और तीन साइकियाट्रिस्ट पैनल नियुक्त

    Updated: Tue, 30 Dec 2025 03:00 PM (IST)

    आईआईटी कानपुर में छात्रों और कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए सेंटर फॉर मेंटल हेल्थ वेलबीइंग (CMHW) काम कर रहा है। संस्थान ने 10 पूर्णकालिक मनोव ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, कानपुर। आइआइटी में छात्रों और कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य सुधार और समस्याओं के समाधान के लिए काम कर रहे सेंटर फार मेंटल हेल्थ वेलबीइंग (सीएमएचडब्ल्यू) में 10 पूर्णकालिक साइकोलाजिस्ट और तीन साइकियाट्रिस्ट पैनल भी काम कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआइटी प्रशासन ने सोमवार देर शाम आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी साझा की।

    आइआइटी के अनुसार संस्थान में मौजूद लोगों की गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को संभालने के लिए प्रशिक्षित मनोवैज्ञानिकों और मनोचिकित्सकों की टीम काम कर रही है।

    सीएमएचडब्ल्यू में एक क्लिनिकल हेड (साइकियाट्रिस्ट) भी तैनात है, जिसकी देखरेख में क्लिनिकल गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।

    संस्थान के शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों के लिए संवेदीकरण और जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें सुरक्षाकर्मी, डॉक्टर, पैरामेडिकल कर्मी, लाइब्रेरी स्टाफ, हाल मैनेजर व मेस के अलावा सफाई कर्मचारी भी शामिल होते रहे हैं।

    सेंटर की मदद से 24 घंटे की आपातकालीन सहायता भी दी जाती है। संस्थान में नियमित मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम और कार्यशालाएं कराई जाती हैं और विभिन्न उत्सवों के माध्यम से एकजुट होने का अवसर भी दिया जाता है।