Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी का चेहरा देखने को पत्नी से गिड़गिड़ाता रहा पति… दे दी जान; इंश्योरेंस कंपनी के सेल्स मैनेजर ने की आत्महत्या

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 01:56 AM (IST)

    कानपुर में एक पति ने अपनी पत्नी और बेटी से बात नहीं कर पाने के कारण आत्महत्या कर ली। पत्नी ने पति की बात नहीं सुनी और उसे फटकार दिया जिससे पति आहत हो गया और उसने अपनी जान दे दी। घटना नई सड़क के चौबे गोला में हुई। मूलगंज थाना पुलिस ने जांच कर दिवंगत का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

    Hero Image
    बेटी को गोद मे लिए दिवंगत यश शुक्ला की फाइल फोटो। स्वजन

    जागरण संवाददाता, कानपुर। एक पति पत्नी को घर बुलाने को फोन करता रहा। वीडियो कॉल कर बेटी का चेहरा देखने के लिए वीडियो कॉल कर गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन पत्नी ने एक न सुनी और उसे फटकार दिया। इससे आहत होकर पति ने मंगलवार रात आत्महत्या कर ली। घटना नई सड़क के चौबे गोला में हुई। मूलगंज थाना पुलिस ने जांच कर दिवंगत का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    चौबे गोला निवासी 33 वर्षीय यश शुक्ला इंश्योरेंस कंपनी में सेल्स मैनेजर थे। उनकी शादी 20 नवंबर 2020 में लालबंगला निवासी रंजना उर्फ आकांक्षा से हुई थी, जिनसे ढाई साल की बेटी है। चचेरे भाई अनुपम शुक्ला ने बताया कि एक माह पहले रंजना और यश के बीच पारिवारिक विवाद हुआ और रंजना अपनी बेटी को लेकर मायके चली गई थीं। 

    19 जनवरी को ममेरी बहन की शादी थी। आरोप है कि यश ने रंजना को जेवर पहनकर शादी में आने को कहा तो वह भड़क गई और शादी में नहीं आई। एक सप्ताह से बेटी से बात करने व चेहरा देखने के लिए यश रंजना को कई-कई बार फोन करता। उसे वाट्सएप पर मैसेज करता, लेकिन वह बात नहीं कराती थी। 

    सोमवार देर शाम यश वीडियो कॉल कर बेटी का चेहरा देखने के लिए गिड़गिड़ाया, लेकिन रंजना ने एक न सुनी और फटकार दिया। इससे आहत होकर यश ने फंदा लगा जान दे दी। मां उमा ड्यूटी कर घर पहुंची तो बेटे का शव देख चीख पड़ी। 

    आरोप है कि रंजना पति की मौत के बाद भी रात में घर न आकर मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गई, लेकिन अंतिम संस्कार के बाद अपने मायके लौट गई थी। थाना प्रभारी रिकेश कुमार ने बताया कि अब तक कोई तहरीर नहीं आई है। मामले की जांच की जाएगी।

    पति ने खाया जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

    गणेश नगर में शादी की वर्षगांठ पर शराब पीकर आने से टोंकने पर हुए विवाद पर पति ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। रावतपुर थाना पुलिस ने जांच की।

    गणेश नगर निवासी 36 वर्षीय मयंक गुप्ता निजी विद्यालय के बस चालक थे। परिवार में पत्नी रश्मि व दो बेटी झील व मीठी हैं। रश्मि ने बताया कि सोमवार को उनकी शादी की वर्षगांठ थी। शाम को वह पति व बच्चों के साथ बाहर घूमने जाने की तैयारी कर रही थीं, लेकिन देर शाम पति शराब के नशे में घर पहुंच गए। 

    उन्होंने टोंका तो नाराज हो गए। दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद पति अपने कमरे में चले गए और जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद वह कमरे में पहुंचीं तो उनकी फर्श पर पड़े देखा। उनकी हालत बिगड़ी हुई थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

    चचेरे भाई ओजस ने बताया कि 27 जनवरी को ही मयंक नई स्कूटी खरीदकर लाया था। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: कानपुर में आईआईटी महिला कर्मी से यौन उत्पीड़न का आरोपी गिरफ्तार, शादी का झांसा देने का आरोप