Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hair Transplant में जरा सी चूक बन रही मौत का कारण, लोगों के जीवन से किया जा रहा खिलवाड़; न करें ये गलती

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 04:00 PM (IST)

    Hair transplant side effects हेयर ट्रांसप्लांट करवाने के बाद कई लोगों में संक्रमण की समस्या सामने आई है। इसके साथ ही कई मामलों में लोगों की मौत भी हो गई है। बढ़ती डिमांड के बाद तमाम शहरों में हेयर ट्रांसप्लांट के लिए कई सेंटर खुल गए हैं। जिनमें लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। जानिए हेयर ट्रांसप्लांट से जुड़े खतरों और सावधानियों के बारे में।

    Hero Image
    Hair Transplant में जरा सी चूक बन रही मौत का कारण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। (Hair Transplant Side Effects) भागदौड़ भरे जीवन में बालों का झड़ना और गंजेपन की समस्या आम हो गई है। अनियंत्रित दिनचर्या और खान-पान के कारण युवाओं में भी यह समस्या लगातार बढ़ रही है। इससे निजात पाने के लिए शहर में बड़ी संख्या में हेयर ट्रांसप्लांट केंद्र खुले हैं। लेकिन, कई जगह पर यह जटिल सर्जरी को बिना विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में करके लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा हैं। इसी कारण ज्यादातर मामलो में संक्रमण और कई मामलों में मौत जैसी गंभीर घटनाएं भी सामने आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते 12 मार्च को शहर के ही एक केंद्र से हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद पनकी पावर हाउस के सहायक अभियंता की हालत बिगड़ी और निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गंजेपन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आजकल बाजार में कई तरह के उपचार उपलब्ध हैं। इसमें से एक तरीका हेयर ट्रांसप्लांट है।

    बीते कुछ सालों में गंजेपन की समस्या से परेशान लोग इसका सहारा ज्यादा ले रहे हैं। लेकिन, इसके दुष्प्रभाव जानलेवा हो सकते हैं। हेयर ट्रांसप्लांट के बाद कई लोगों में जल्दी-जल्दी बाल झड़ने की समस्या हो सकती है। इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह एक सामान्य प्रक्रिया हो सकती है।  बाल झड़ने के बाद वे फिर से उगते हैं।

    बेहतर सेटअप के साथ प्रशिक्षित टीम का होना जरूरी

    वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ. प्रदीप टंडन ने बताया कि हेयर ट्रांसप्लांट हमेशा प्रमाणित केंद्र में विशेषज्ञों की देखरेख में ही कराना चाहिए। आजकल लोग ब्रांडिंग के चक्कर में आकर बिना जांच-पड़ताल के हेयर ट्रांसप्लांट जैसी सर्जरी करा लेते हैं। इसके दुष्प्रभाव गंभीर समस्या पैदा करते हैं।

    उन्होंने कहा कि हेयर ट्रांसप्लांट बड़ी सर्जरी है। इसके लिए बेहतर सेटअप के साथ चिकित्सक और उनकी प्रशिक्षित टीम का होना जरूरी होता है

    स्वच्छता का विशेष ख्याल रखना चाहिए

    त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. ममता भूरा ने बताया कि हेयर ट्रांसप्लांट में संक्रमण और मौत का कारण आपरेशन थियेटर में बेहतर सेटअप न होने के कारण हो सकता है। इसके साथ ही हेयर ट्रांसप्लांट कराने वालों को स्वच्छता का विशेष ख्याल रखना पड़ता है। अगर सिर में संक्रमण हो गया तो यह जानलेवा साबित होता है। इसके साथ ही विशेषज्ञों की कमी भी मौत का कारण बन सकती है।

    चिकित्सक और केंद्र की पहचान करना जरूरी

    जीएसवीएम मेडिकल कालेज के त्वचा रोग विभागाध्यक्ष डा. डीपी शिवहरे ने बताया कि हेयर ट्रांसप्लांट करवाने से पहले चिकित्सक और केंद्र की पहचान करना जरूरी है। हर प्लास्टिक सर्जरी में जोखिम होते हैं, इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है। हेयर ट्रांसप्लांट जैसे मामलों में अज्ञानता और अनदेखी जानलेवा साबित होती है।

    इन पांच खतरों की रहती है आशंका

    • जल्दी-जल्दी बाल झड़ने की समस्या हो सकती है
    • सर्जरी के बाद संक्रमण भी हो सकता है।
    • सिर पर सूजन की समस्या हो सकती है।
    • सूजन बढ़ने से सिर और आंखों में दिक्कत हो सकती है।
    • इसके साथ ही सिर में खुजली की समस्या भी हो सकती है।

    इसे भी पढे़ं: यूपी के इस जिले में 305 करोड़ की लागत से बनेगा फोरलेन रेलवे ओवरब्रिज, शासन ने दी मंजूरी