Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर के गोविंदपुरी में बना मंडल का सबसे चौड़ा पैदल पुल, स्टेशन को टर्मिनल के रूप में किया जा रहा विकसित

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 10:52 PM (IST)

    गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन को आनंद विहार टर्मिनल जैसा बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया है। यहाँ प्रयागराज मंडल का सबसे चौड़ा पैदल पुल बना है जो 12 मीटर चौड़ा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है जिससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएँ मिलेंगी। इस पुल से यात्रियों को टर्मिनल बनने पर आवाजाही में आसानी होगी।

    Hero Image
    गोविंदपुरी में मंडल का सबसे चौड़ा पैदल पुल, बनना है टर्मिनल

    जागरण संवाददाता, कानपुर। गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जैसा बनाने की दिशा में एक कदम और बढ़ा है। यहां उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल का सबसे चौड़ा पैदल पुल बन गया है। 32 मीटर लंबा पैदल पुल भविष्य की योजना को ध्यान में रखते हुए 12 मीटर चौड़ा बनाया गया है। इसकी लागत 6.5 करोड़ रुपये आई है। अभी तक रेलवे में छह मीटर चौड़े पैदल पुल ही बन रहे थे, ये दोगुणा है। इससे भीड़ अधिक होने पर यात्रियों को आवाजाही में दिक्कत नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सेंट्रल स्टेशन, गोविंदपुरी, पनकी धाम व अनवरगंज रेलवे स्टेशन के कायाकल्प में भी आधुनिक यात्री सुविधाएं मुहैया कराने का काम चल रहा है। पहले चरण के कार्य पूरे होने के बाद यात्रियों को और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

    गोविंदपुरी से गुजरती हैं मुंबई, बुंदेलखंड की ट्रेनें

    गोविंदपुरी स्टेशन दक्षिण क्षेत्र का प्रमुख स्टेशन है। यहां से मुंबई, बुंदेलखंड रूट की ट्रेनें गुजरती हैं, जबकि दिल्ली-हावड़ा रूट की कई ट्रेनें सेंट्रल के बजाय इसी रेलवे स्टेशन से होकर सीधे प्रयागराज जा रही हैं। इसलिए यहां वाशिंग एप्रन भी बना है। 24 कोच की ट्रेनों में पानी भरने के इंतजाम किए गए हैं।

    भविष्य में टर्मिनल के रूप में विकसित किए जा रहे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए पैदल पुल के दोनों तरफ कम ऊंचाई की सीढ़ियां बनाई गई हैं, जो बुजुर्गों के लिए लाभप्रद होंगी। स्टेशन के बाहर भी जगह अधिक है, जिससे पार्किंग स्थल अच्छा हुआ है।

    महाकुंभ, विशेष पर्वों पर होल्डिंग एरिया यानी आश्रय स्थल बनाना आसान होगा। स्टेशन के अंदर प्लेटफार्म पर ग्रेनाइट लगाए गए हैं, जिससे सुंदरता बढ़ी है। वातानुकूलित प्रतीक्षालय में यात्री सोफे पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करते हैं। ठंडे पानी के लिए मशीन, आरक्षण केंद्र व जनरल टिकट घर बेहतर हुआ है। स्टेशन परिसर में विशेष प्रकाश व्यवस्था की गई है।

    रेलवे जनसंपर्क अधिकारी प्रयागराज, अमित कुमार सिंह ने बताया

    रेलवे के प्रयागराज मंडल का ये पहला 12 मीटर चौड़ा पैदल पुल है। गोविंदपुरी स्टेशन में यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम चल रहा है।

    इसे भी पढ़ें: रामपुर दुष्कर्म मामले पर सियासत तेज, राहुल-प्रियंका ने यूपी सरकार को घेरा; दरिंदगी के बाद गांव में तनाव