UP Police Transfer: कानपुर में चली तबादला एक्सप्रेस, गोविंद नगर थाना प्रभारी हटे; कई के कार्य क्षेत्र बदले
UP Police Transfer कानपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा को हटाकर महिला अपराध प्रभारी बनाया गया है। कई अन्य थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने शनिवार को यह आदेश जारी किए। इस फेरबदल से कानपुर पुलिस की कार्यप्रणाली में और अधिक सुधार की उम्मीद है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। महादेव नगर के साहिल की हत्या के मामले में जांच में लापरवाही के दोषी पाए गए गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा को हटाकर उन्हें महिला अपराध प्रभारी व एंटी भू माफिया सेल-नारकोटिक्स सेल का प्रभारी बनाया गया। जबकि घाटमपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक गोविंद नगर थाने का चार्ज दिया गया।
दुर्गेश सिंह को सौंपी गई ग्वालटोली की कमान
इसे भी पढ़ें: यूपी में दो ट्रेनों को पलटाने की साजिश, बलिया में ट्रैक पर रखे पत्थर से टकराई लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस; मचा हड़कंप