Kanpur News: 6 सेकेंड में 9 बार चप्पलों से पीटा... कानपुर में छेड़खानी करने पर लड़की ने सिखाया सबक, Video Viral
Kanpur News कानपुर शहर के कचहरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां पर एक युवक को युवती छह सेकेंड में नौ बार लगातार चप्पल मारती नजर आ रही है। युवती ने अश्लीलता करने का आरोप लगाया है। राहगीरों और वहां मौजूद वकीलों ने बीच बचाव करके मामले को शांत कराया है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर शहर में कचहरी परिसर के पास एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रचलित हो रहा है। अश्लीलता करने का आरोप लगाकर दो युवतियों ने छह सेकेंड में युवक को नौ चप्पलें मारी है।
कचहरी में युवक के अश्लीलता करने पर दो युवतियों द्वारा युवक को चप्पलों से पीटने का एक वीडियो गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो गया। 46 सेंकेंड इस वीडियो में मात्र छह सेंकेंड के अंदर दोनों युवतियों ने युवक को नौ बार चप्पलें मारी। घटना से अफरातफरी मच गई।
इस दौरान वहां मौजूद अधिवक्ताओं और राहगीरों ने बीच-बचाव कर युवतियों को शांत कराया। जिसके बाद युवतियां वहां से चली गई। यह वीडियो कब का है इस बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी है। कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। फिलहाल वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। प्रकरण में टीम मौके पर गई थी, परंतु वहां कोई व्यक्ति उपस्थित नहीं मिला। संबंधित मामले में थाने पर कोई प्रार्थना पत्र भी प्राप्त नहीं हुआ है। यदि तहरीर प्राप्त होती है तो नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी
यह भी पढ़ें : Kanpur, Kanpur News: बेरहमी से हत्या, जानलेवा हमले के गवाह को हथौड़े से कूचकर मार डाला, शव नहर में फेंका
50 सेकेंड में 14 थप्पड़ों का भी वीडियो हुआ था प्रचलित
इससे पहले भी फरवरी में इसी तरह से छेड़छाड़ का विरोध करती महिला का वीडियो प्रचलित हुआ था। इसमें एक मनचले को बीच बाजार में एक महिला ने जमकर पिटाई की थी। इसमें 50 सेकेंड में महिला ने लगातार 14 थप्पड़ों की बरसात कर दी थी। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया था। यह वीडियो तेजी से प्रचलित हुआ था। मामला कानपुर के बेकनगंज बाजार का था। महिला का आरोप था कि बाजार में सामान करने के दौरान युवक घूरने लगा और अश्लील बाते करने लगा था। इस पर महिला ने एक्शन लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।