Kanpur News: बेरहमी से हत्या, जानलेवा हमले के गवाह को हथौड़े से कूचकर मार डाला, शव नहर में फेंका
Kanpur News कानपुर शहर में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। न्यू मौरंग मंडी सचिव पर दो साल पहले जानलेवा हमला हुआ था। उसका प्रत्यक्षदर्शी चालक गवाह था। हत्यारोपितों ने घर के पास से चालक का अपहरण किया था। स्वजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने गुरुवार को इटावा से हत्यारोपित को गिरफ्तार कर नहर से शव बरामद किया।

संवाद सहयोगी, जागरण, बिधनू(कानपुर)। कानपुर शहर के न्यू मौरंग मंडी सचिव पर दो साल पहले हुए हमले के आरोपितों ने गवाह की हत्या कर दी। उसका घर से अपहरण करके शव को नहर में फेंक दिया। आरोपितों के पकड़े जाने के बाद नहर में शव फेंकने की जानकारी दी। पुलिस ने शव को पनकी नहर से बरामद किया।
सेन पश्चिम पारा बिनगवां गांव से बुधवार रात अपहृत ट्रैक्टर चालक का शव शुक्रवार सुबह हत्यारोपित की निशानदेही पर डांडेपुरवा के पास पनकी नहर से बरामद किया गया। हत्यारोपित ने पुराने मुकदमे में प्रत्यक्षदर्शी गवाह बने चालक को रास्ते से हटाने के लिए साथियों संग हथौड़े से चेहरा कूचकर हत्या कर दी। इसके बाद शव नहर में फेंककर इटावा निकल गए। पुलिस ने गुरुवार रात को मुख्यहत्यारोपित को इटावा से गिरफ्तार किया था।
बिनगवां निवासी 40 वर्षीय ट्रैक्टर चालक विमल गौतम न्यू मंडी यूनियन समित के सचिव खागल पासवान का ट्रैक्टर चलता था। दो साल पहले विमल का पड़ोसी इरफान से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसपर सचिव खागल समझौता कराने गए हुए थे।
थाने में न्यू मौरंग मंडी यूनियन सचिव खागल पासवान ( पीला अंगौछा डाले) व भीम आर्मी के सदस्य पुलिस से सभी हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते। जागरण
इस दौरान इरफान की खागल से मारपीट शुरू हो गई। जिसपर इरफान ने चार भाइयों संग खागल पर सरिया से हमलाकर मरणासन कर दिया था। जिसपर बिधनू थाने में हत्या के प्रत्यास का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमे चालक विमल प्रत्यक्षदर्शी गवाह बना हुआ था।
जुलाई माह में मुकदमे की अंतिम सुनवाई थी। गवाह को रास्ते से हटाने के लिए इरफान व उसके भाइयों ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ योजना बनाई। बुधवार रात करीब नौ बजे विमल मौरंग मंडी से लौट रहा था। घर के पास पहुंचते ही के पीछे से सफेद रंग की कार में आये आधा दर्जन से ज्यादा लोग विमल को कार में बैठाकर ले गए।
रात भर घर न लौटने पर पत्नी बिटान व भाई संजय ने पुलिस को पड़ोसी इरफान पर शक जाहिर करते हुए अपहरण की तहरीर दी। जिसपर पुलिस ने गुरुवार रात इरफान को इटावा से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। कढ़ाई से पूछताछ करने पर इरफान ने हत्या कर शव नहर में फेंकने की बात स्वीकार की।
निशानदेही पर शुक्रवार सुबह पुलिस ने डांडेपुरवा के पास पनकी नहर से बरामद किया। इरफान ने बताया कि उसने आधा दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ मिलकर पहले विमल का अपहरण किया। फिर नहर किनारे ले जाकर हथौड़े से चेहरा व सिर कूचकर हत्या कर दी। शव को नहर में फेंकर वह इटावा निकल गया और अन्य साथी इधर उधर हो गए। उसने बताया कि विमल से उसकी पुरानी रंजीश थी साथ ही वह मुकदमे में प्रत्यक्षदर्शी गवाह बना हुआ था।
शव के बरामद होने के बाद स्वजन ने ग्रामीणों की भीड़ के साथ थाने का घेराव कर अन्य हत्यारोपितों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगामा शुरू की। जिसपर मौके पर पहुंचे जेसीपी आशुतोष कुमार, एडीसीपी महेश कुमार व एसीपी कृष्णपाल यादव ने सभी की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाकर लोगों को शांत किया। एसीपी घाटमपुर कृष्ण पाल यादव ने बताया कि जल्द ही सभी हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।