Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर IIT के गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइसेंस एंड टेक्नोलाजी को मिले दस करोड़, योगी सरकार ने बजट में दी मंजूरी

    Updated: Wed, 12 Jun 2024 04:54 PM (IST)

    आइआइटी के गंगवाल स्कूल आफ मेडिकल साइसेंस एंड टेक्नोलाजी में पोस्टग्रेजुएट शैक्षणिक डिग्री और बायोमेडिकल अनुसंधान कार्यों को पूरा किया जाएगा। दूसरे चरण ...और पढ़ें

    Hero Image
    बजट में सरकार ने दी थी 10 करोड़ की राशि

    जागरण संवाददाता, कानपुर। आइआइटी के गंगवाल स्कूल आफ मेडिकल साइसेंस एंड टेक्नोलाजी की स्थापना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इसी साल बजट में 10 करोड़ रुपये का प्रबंध किया है। संस्थान में पोस्टग्रेजुएट शैक्षणिक डिग्री और बायोमेडिकल अनुसंधान कार्यों को पूरा किया जाएगा। दूसरे चरण में 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाया जाएगा। इस अस्पताल की स्थापना के लिए कारपोरेट कंपनियों ने भी सहयोग का हाथ बढ़ाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआइटी के पूर्व छात्र व इंडिगो एयरलाइंस के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल से मिले 100 करोड़ रुपये से संस्थान में गंगवाल स्कूल की नींव डाली गई। इसके तहत 8.10 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल में 500 बेड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, अकादमिक ब्लाक, आवासीय परिसर व छात्रावास और सर्विस ब्लाक की स्थापना की जानी है।

    सीओई की स्थापना का भी लक्ष्य

    फ्यूचरिस्टिक मेडिसिन में अनुसंधान गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) की स्थापना का भी लक्ष्य है। दूसरे चरण में अस्पताल की क्षमता 1000 बेड करने, क्लीनिकल विभागों व केंद्रों की स्थापना, अनुसंधान क्षेत्रों में विस्तार, पैरामेडिकल विषय, वैकल्पिक चिकित्सा समेत अन्य लक्ष्यों को पूरा किया जाएगा।

    गंगवाल स्कूल आफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलाजी के प्रभारी प्रोफेसर डा. संदीप वर्मा ने बताया कि 500 बेड वाले सुपर स्पेशशलियटी अस्पताल की स्थापना की दिशा में गतिविधियां जारी हैं। प्रदेश सरकार की अनुमति मिलने से काम तेजी से आगे बढ़ेगा।

    यह भी पढ़ें- कानपुर में KDA की बड़ी कार्रवाई, 38 अवैध निर्माण किए गए सील; अफसरों के खिलाफ भी हो सकता है एक्शन