Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2 Film: कानपुर में मॉल के मालिक और मैनेजर समेत 29 पर मुकदमा, बाउंसरों ने दर्शकों पर चलाए थे लात-घूसे

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Fri, 18 Aug 2023 12:29 PM (IST)

    Gadar 2 Film हाल का एसी न चलने पर कई लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई तो पीवीआर के मैनेजर व उनके स्टाफ ने कई लोगों के टिकट के रुपये वापस कर दिए। कुछ युवक रु ...और पढ़ें

    Hero Image
    Gadar 2 Film: साउथ एक्स के मालिक, मैनेजर व बाउंसर समेत 29 पर मुकदमा

     जागरण संवाददाता, कानपुर : साउथ एक्स माल में गदर-टू फिल्म देखने के दौरान एसी न चलने पर शिकायत करने गए कारोबारी के बेटों को मालिक, मैनेजर और बाउंसरों ने पीटकर चेन लूट ली थी। हंगामा होने पर मैनेजर ने पुलिस बुला ली तो बाउंसरों ने पुलिस के सामने उन्हें फिर पीटा। इसका वीडियो भी प्रचलित हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारोबारी ने मालिक, मैनेजर और बाउंसर समेत 29 लोगों पर बलवा, मारपीट, लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। किदवई नगर के ब्लाक निवासी कारोबारी मिथलेश गुप्ता दाल मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं।

    बुधवार रात नौ बजे पत्नी, बेटे शिखर, रजत, बहू प्रीति व कृति के साथ किदवई नगर बाबाकुटी चौराहे पर स्थित साउथ एक्स माल की पीवीआर में गदर-टू फिल्म देखने गए थे।

    हाल का एसी न चलने पर कई लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई तो पीवीआर के मैनेजर व उनके स्टाफ ने कई लोगों के टिकट के रुपये वापस कर दिए। रजत व शिखर भी पहुंचे तो उन्हें भी रुपये वापस कर दिए गए।

    रुपये लेकर दोनों वापस हाल के अंदर से परिवार के अन्य लोगों को बुलाने जाने लगे तभी मैनेजर नितेश शर्मा, सिद्धार्थ बाजपेई और 20-25 बाउंसर ने पकड़ लिया।

    मारपीट करते हुए जान से मारने का प्रयास किया। इस दौरान उनके कपड़े फाड़कर चेन तक लूट ली। शोर मचाने पर मालिक राजीव अग्रवाल, केशव अग्रवाल भी पहुंचे। उन्होंने भी मारपीट कर अभद्रता की थी।

    घटना के वीडियो प्रचलित हुए हैं। सीसी कैमरे भी जांचे जा रहे हैं। मुकदमे की प्रत्येक धारा का परीक्षण करते हुए तेजी से कार्रवाई करेंगे। सार्वजनिक स्थानों पर वहां के संचालक भी कर्तव्य और मर्यादा का ध्यान रखें। आनंद प्रकाश तिवारी, संयुक्त पुलिस आयुक्त

    संयुक्त पुलिस आयुक्त से मिले पीड़ित और एमएलसी साउथ एक्स माल में बेटों के साथ हुई मारपीट के मामले में गुरुवार को कारोबारी मिथलेश कुमार गुप्ता ने एमएलसी अरुण पाठक, उप्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा व अन्य पदाधिकारियों को साथ लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त से मुलाकात की।

    मामले में कार्रवाई की मांग की। वहीं, पुलिस ने जनता से इस मामले में मारपीट से संबंधित वीडियो मांगे हैं।