'गदर 2' से शुरू हुआ सनी देओल का 2.0 वर्जन, जानिए 22 सालों में कैसा रहा एक्टर का सफर?
Sunny Deol Gadar 2 फिल्म गदर 2 के जरिए सनी देओल ने जोरदार वापसी की है। आलम ये है कि इस फिल्म ने 6 दिनों के भीतर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली है। अब ऐसा अन ...और पढ़ें

नई दिल्ली जेएनएन: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकारों का जिक्र किया जाए तो उसमें सनी देओल का नाम जरूर शामिल होगा। मौजूदा समय में फिल्म 'गदर 2' के जरिए सनी ने जोरदार वापसी करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया है। आलम ये है कि एक्टर की ये मूवी रिलीज के महज 6 दिनों बाद बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के क्लब की ओर कदम बढ़ा चुकी है।
लेकिन क्या आप जानते है कि 'गदर 2' से पहले सनी देओल की कोई भी फिल्म लंबे समय तक हिट साबित नहीं हो पाई। इस लेख में में हम आपको अभिनेता के पिछले 22 साल के फिल्मी करियर के सफर के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
'गदर-एक प्रेम कथा' सनी की आखिरी ब्लॉकबस्टर
साल 2001 में डायरेक्टर अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'गदर-एक प्रेम कथा' ने हिंदी सिनेमा की परिभाषा को बदल के रख दिया। ये फिल्म उस समय ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
लेकिन इस फिल्म की कामयाबी के बाद सनी देओल के फिल्मी करियर को एक ग्रहण सा लग गया और इसके बाद एक्टर कोई भी ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं दे पाए। हालांकि इस बीच 'इंडियन, अपने और यमला पगला दीवाना' ऐसी फिल्में रहीं, जो हिट साबित हुईं।
22 साल में महज 4 हिट
'गदर 2' से पहले सनी देओल ने साल 2001 से लेकर 2022 तक 30 से ज्यादा फिल्में की हैं। जिनमें 'गदर-एक प्रेम कथा, कसम, इंडियन, मां तुझे सलाम, जानी दुश्मन, द हीरो, जाल, जो बोले शो निहाल, बिग ब्रदर, नक्शा, यमला पगला दीवाना 2, आई लव न्यू ईयर, घायल वंस अगेन, ब्लैंक' और डायरेक्टर आर बालकी की 'चुप' जैसी कई सारी फिल्में शामिल हैं। लेकिन इन 22 सालों में सनी की 'गदर-एक प्रेम कथा, इंडियन, अपने और यमला पगला दीवाना' जैसी महज 4 फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाई हैं और हिट साबित हुई हैं।
10 साल से लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं सनी देओल
बीते 10 साल सनी देओल के लिए एक बुरे सपने की तरह साबित हुए हैं। साल 2013 से सनी एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे थे, हालांकि अब 'गदर 2' के जरिए उनकी ये तलाश पूरी हो गई है, लेकिन एक्टर के फिल्मी करियर में ये 10 साल बेहद उतार-चढ़ाव से भरे रहे हैं। इस दौरान अभिनेता ने 13 लगातार फ्लॉप फिल्में दी हैं, जिनकी लिस्ट इस प्रकार है-
- चुप-2022
- पल पल दिल के पास- 2019
- ब्लैंक-2019
- भैयाजी सुपरहिट-2018
- मोहल्ला अस्सी-2018
- यमला पगला दीवाना फिर से-2018
- पोस्टर बॉयस-2017
- घायल वंस अगेन-2016
- आई लव न्यू ईयर-2015
- डिशकियाओं-2014
- महाभारत (एनिमेटेड)-2013
- सिंह साहब द ग्रेट-2013
- यमला पगला दीवान 2-2013
'गदर 2' से शुरू होगा एक्टर का 2.0 वर्जन
करियर में तमाम उतार-चढ़ाव देखने के बाद सनी देओल ने 'गदर 2' के जरिए अपने करियर को नई ऊंचाईयों तक पहुंचा दिया है। 65 साल की उम्र में सनी ने अपने दम पर डायरेक्टर अनिल शर्मा की इस फिल्म को सफल बनाया है। इसमें कोई दोहराए नहीं हैं कि अकेले एक्टर की बदौलत भारी तादाद में लोग 'गदर 2' को सिनेमाघरों में देखने जा रहे हैं।
इसके साथ ही सनी देओल ने उन तमाम उभरते हुए कलाकार के लिए ये मिसाल कायम की है, अगर आप के अंदर अदाकारी की कला कूट-कूट कर भरी हुई है तो फिर उम्र कोई भी हो आपका सिक्का जरूर चमेगा। बता दें कि आने वाले समय में सनी देओल 'अपने 2' फिल्म में नजर आ सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।