नेवी कोस्ट गार्ड की ऑनलाइन परीक्षा में चार सॉल्वर पकड़े गए, तीन आगरा के निवासी; पुलिस पूछताछ में जुटी
नेवी कोस्ट गार्ड की ऑनलाइन परीक्षा के दौरान महाराजपुर के रूमा में केआईटी और एलन हाउस कॉलेजों में क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम ने चार संदिग्धों को पकड़ा। इनमें दो अभ्यर्थी और दो सॉल्वर शामिल हैं। संदिग्धों में एक फिरोजाबाद और तीन आगरा के हैं। पूछताछ जारी है और केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होगा।

जागरण संवाददाता, कानपुर। नेवी कोस्ट गार्ड की ऑनलाइन परीक्षा के दौरान चार सॉल्वर पकड़े गए हैं। क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दो परीक्षा के अभ्यर्थी हैं जबकि दो साल्वर बताए जा रहे हैं। संदिग्धों में एक फिरोजाबाद व तीन आगरा के हैं।
महाराजपुर के रूमा स्थित केआइटी और एलन हाउस में दो इंजीनियरिंग कालेजों में नेवी कोस्ट गार्ड की ऑनलाइन परीक्षा हो रही है। 19 से 22 सितंबर तक दो पालियों में परीक्षा होगी। शनिवार को केआईटी से क्राइम ब्रांच व सर्विलांस की टीम ने चार संदिग्धों को पकड़ा।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम फिरोजाबाद निवासी जतिन व आगरा निवासी कासिम, अभिषेक और प्रवेश बताए हैं। चारों को सर्विलांस की मदद से क्राइम ब्रांच ने पकड़ा। एसीपी चकेरी अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया पूछताछ की जा रही है। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।