Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेवी कोस्ट गार्ड की ऑनलाइन परीक्षा में चार सॉल्वर पकड़े गए, तीन आगरा के निवासी; पुलिस पूछताछ में जुटी

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    नेवी कोस्ट गार्ड की ऑनलाइन परीक्षा के दौरान महाराजपुर के रूमा में केआईटी और एलन हाउस कॉलेजों में क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम ने चार संदिग्धों को पकड़ा। इनमें दो अभ्यर्थी और दो सॉल्वर शामिल हैं। संदिग्धों में एक फिरोजाबाद और तीन आगरा के हैं। पूछताछ जारी है और केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होगा।

    Hero Image
    नेवी कोस्ट गार्ड की परीक्षा दे रहे चार सॉल्वर अरेस्ट।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। नेवी कोस्ट गार्ड की ऑनलाइन परीक्षा के दौरान चार सॉल्वर पकड़े गए हैं। क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दो परीक्षा के अभ्यर्थी हैं जबकि दो साल्वर बताए जा रहे हैं। संदिग्धों में एक फिरोजाबाद व तीन आगरा के हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराजपुर के रूमा स्थित केआइटी और एलन हाउस में दो इंजीनियरिंग कालेजों में नेवी कोस्ट गार्ड की ऑनलाइन परीक्षा हो रही है। 19 से 22 सितंबर तक दो पालियों में परीक्षा होगी। शनिवार को केआईटी से क्राइम ब्रांच व सर्विलांस की टीम ने चार संदिग्धों को पकड़ा। 

    पूछताछ में उन्होंने अपना नाम फिरोजाबाद निवासी जतिन व आगरा निवासी कासिम, अभिषेक और प्रवेश बताए हैं। चारों को सर्विलांस की मदद से क्राइम ब्रांच ने पकड़ा। एसीपी चकेरी अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया पूछताछ की जा रही है। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- अधिवक्ताओं के साथ लखनऊ जा रहा भूमाफिया नेगी गंगा बैराज से गिरफ्तार, गैंग्सटर से लेकर हत्या के 18 मुकदमे