Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flood Alert: कानपुर व उन्नाव में गंगा में उफान, गांवों में पानी, फसलें तबाह

    By rahul shukla Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:18 PM (IST)

    कानपुर उन्नाव और शुक्लागंज में गंगा का जलस्तर घटना शुरू हो गया है हालांकि चेतावनी अभी भी जारी है। जलस्तर में मामूली कमी आई है लेकिन कटरी क्षेत्र में हालात अभी भी गंभीर हैं जहाँ खेत पानी में डूबे हुए हैं और लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं। राहत कार्यों के नाम पर केवल औपचारिकताएं हो रही हैं। गंगा के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है।

    Hero Image
    सड़क पर भरा बाढ़ के पानी के बीच आवाजाही करते लोग। जागरण

    जागरण टीम, कानपुर। कानपुर, उन्नाव और शुक्लागंज में गंगा का जलस्तर घटना शुरू हो गया है। सोमवार को गंगा का जलस्तर शुक्लागंज की तरफ 113.13 मीटर पहुंच गया है। चेतावनी बिंदु से 13 सेंटीमीटर अधिक हो गया था। मंगलवार को गंगा का जलस्तर शुक्लागंज की तरफ 113.11 मीटर पहुंच गया है। दो सेंटीमीटर कम हो गया है। जलस्तर भले ही कम हुआ है लेकिन चेतावनी जारी है। खतरा टला नहीं है। अभी भी सिंचाई विभाग और प्रशासन के अफसर लगातार नजर रखे हुए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांगरमऊ से बक्सर तक फैली जिले में गंगा नदी का जलस्तर मंगलवार को आंशिक रूप से कम हुआ है, लेकिन समस्याएं अभी कम नहीं हुई। कटरी पानी से लबालब है। खेत में खड़ी फसलें तबाह हो गई है। चर्म रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। लोग घरों को छोड़ कर ऊंचाई वाले स्थानों पर पहुंच रहे हैं। राहत आदि के नाम पर की गई कार्रवाई केवल औपचारिकता पूरी करने के भर के लिए है।

    यह भी पढ़ें- पेंशनर के लिए काम की खबर, आनलाइन दे सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र, जानें क्या है ELI Scheme

    केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के अनुसार बीते सोमवार को शाम छह बजे गंगा नदी का जलस्तर 113.120 मीटर रिकार्ड किया गया था। जो कि मंगलवार को दोपहर एक बजे 113.110 मीटर रहा। बीते 19 घंटे में गंगा नदी का जलस्तर दो सेमी. घटा है। लेकिन तटवर्ती क्षेत्रों में हालात जस की तस हैं। बता दें कि गंगा नदी का पानी गायत्रीनगर, भातू फार्म, अंबिकापुरम मुहल्ले तक पहुंच गया है।

    यह भी पढ़ें- अखिलेश दुबे के बहाने भाजपा पर सपा प्रमुख ने साधा निशाना, बोले-भाजपा राज में पैदा हुआ माफिया

    गंगा का हाल

    • अपस्ट्रीम पर गंगा का जलस्तर - 114. 79 मीटर
    • डाउन स्ट्रीम पर गंगा का जलस्तर 114. 42मीटर
    • शुक्लागंज में गंगा का जलस्तर -113.11 मीटर बैराज के 30 गेट में - 30 गेट खोले
    • शुक्लागंज की तरफ चेतावनी बिंदु - 113 मीटर
    • खतरे का निशान - 114 मीटर
    • नरौरा बांध से छोड़ा गया गंगा का जल - 1,34,584 क्यूसेक
    • गंगा बैराज से शुक्लागंज की तरफ छोड़ा गया गंगा का जलस्तर 4,26, 507 क्यूसेक