Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sports Day: खेल दिवस पर ग्रीन पार्क में दिलाई फिट इंडिया की शपथ, उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 01:10 PM (IST)

    Kanpur News कानपुर में खेल दिवस के अवसर पर ग्रीन पार्क में कार्यक्रम हुआ। खिलाड़ियों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने दद्दा के परिश्रम और संघर्ष को याद किया। उन्होंने कहा शक्तिशाली भारत का निर्माण खेल से संभव है।

    Hero Image
    खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों को सम्मानित करते प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय। जागरण

    जागरण संवाददाता कानपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ग्रीन पार्क स्टेडियम में खिलाड़ियों और अभिभावकों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई गई और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों को प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सम्मानित किया और दद्दा के परिश्रम और संघर्ष से खिलाड़ियों को सीख लेने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शक्तिशाली भारत का विकास खेल से संभव है। राष्ट्रहित में हर खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर मेजर ध्यानचंद के संकल्प पथ पर चलना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद प्रभारी मंत्री ने स्टेडियम में मौजूद 500 से ज्यादा खिलाड़ी और अभिभावकों को इंडिया की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद विश्व हॉकी में एक सदी के रूप में याद किए जाते हैं। आज का दिन राष्ट्र का दिवस है, हर खिलाड़ी का दिवस है। इसको सास के साथ मनाना चाहिए और अपने खेल में पदक के लिए संकल्पित होना चाहिए।

    उन्होंने कानपुर के खेल में सुनील गावस्कर के संघर्ष की गाथा सुनाई। सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि प्रधानमंत्री की खेल नीति ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से बेहतर खिलाड़ी की खोज में उपयोगी साबित हो रही है। सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा की प्रतिस्पर्धा ही खिलाड़ी बेहतर बनाती है। इसलिए खिलाड़ियों को संघर्ष नहीं डरना चाहिए। इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार, राहुल बच्चा सोनकर, सरोज कुरील, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, सीडीओ दीक्षा जैन, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

    इन खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

    खेल दिवस पर आयोजित हुए आयोजन में प्रभारी मंत्री ने कुश्ती में स्वाति, टेबल टेनिस में प्रेक्षा तिवारी, पावरलिफ्टिंग में रीति कनौजिया, ताइक्वांडो शिवानी नागपाल, जूडो मनीष भारद्वाज, क्रिकेट में अर्चना देवी, बास्केटबॉल में अमृता, हैंडबॉल में विशाल्य शर्मा, भारोत्तोलन में सना अंसारी, बॉक्सिंग में पलक कथा बालक वर्ग में क्रिकेट में विष्णु सरोज, वॉलीबॉल में ईसप्रीत सिंह, फुटबॉल में अभिनव यादव, हॉकी में विशाल शर्मा, कुश्ती में अतुल दुबे, तैराकी में अनन्य अवस्थी, खो खो में देवांश गुप्ता, बॉक्सिंग में आदित्य दिवाकर, बैडमिंटन में अनिरुद्ध और कबड्डी में सौरभ को सम्मानित किया गया।