पनकी में दिल्ली-हावड़ा रूट पर स्थित बैट्री केबिन में लगी आग, कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित

दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित पनकी स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित बैट्री केबिन में गुरुवार की दोपहर आग लग गई। माना जा रहा है आग शार्ट सर्किट से लगी। आग लगने की इस घटना से जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस सहित कई यात्री तथा मालगाडिय़ों को संचालन प्रभावित हुआ।