Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barawafat Ka Juloos: कानपुर में बारावफात का जुलूस निकालने पर 25 लोगों पर FIR, जानें क्‍यों?

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 10:50 PM (IST)

    Barawafat Ka Juloos प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि गुरुवार को बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया। इसमें देवरांव मुहल्ला निवासी मुमताज अली समेत अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है। मुमताज को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। निजी मुचलके पर कोतवाली से छोड़ा गया। बिधूना कोतवाली में उपनिरीक्षक मुकेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया।

    Hero Image
    बिधूना कोतवाली में उपनिरीक्षक मुकेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया।

    संवाद सहयोगी, बिधूना। एसडीएम बिधूना की अनुमति के बिना बारावफात का जुलूस कस्बा में निकाला गया। इसकी भनक लगने पर पहुंची पुलिस ने जुलूस में शामिल लोगों को टोका। नामजद समेत 25 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। बिधूना कोतवाली में उपनिरीक्षक मुकेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि गुरुवार को बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया। इसमें देवरांव मुहल्ला निवासी मुमताज अली समेत अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है। मुमताज को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। निजी मुचलके पर कोतवाली से छोड़ा गया।

    जुलूस से बच्चियों का अपहरण कर ले जा रही महिला को दबोचा

    संस, मौदहा: कस्बे में बारावफात का जुलूस देखने आई दो बच्चियों के अपहरण कर ले जा रही महिला को भीड़ ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि कोतवाली पुलिस इस मामले में जांच करने की बात कही है। कस्बे के बड़े चौराहा निवासी मोहम्मद जहीर ने कोतवाली में तहरीर दी है कि उसकी 5 वर्षीय भांजी हयात पुत्री इश्तियाक गुरुवार को बड़े चौराहे पर बारावफात का जुलूस देखने आई थी। तभी एक महिला जिसके साथ पहले से एक बच्ची मौजूद थी उसका हाथ पकड़ उसे बिंवार मार्ग पर अपने साथ ले जाने लगी। कुछ दूर जाने के बाद वहां मौजूद लोगों को उक्त महिला के साथ दो बच्चियों को सूनसान जगह ले जाते देख पूछताछ शुरू कर दी।

    यह भी पढ़ें: Kushinagar: बारावफात जुलूस के दौरान दो समुदायों में व‍िवाद के बाद पथराव, 13 ह‍िरासत में; पुल‍िस फोर्स तैनात

    महिला के स्पष्ट जवाब न बताने पर वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को बुला उक्त महिला को पुलिस के हवाले कर दिया। महिला ने पुलिस को अपना नाम पिंकी पत्नी सनी सिंह निवासी अमौली फतेहपुर बताया है। कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सैनी ने कहा कि महिला से पूछताछ की जा रही है। अमौली में भी संपर्क किया गया है। जांच के बाद ही कुछ नतीजा निकलेगा।