CSJMU में द्वितीय और तृतीय वर्ष के फेल छात्र भी हो सकते है पास, अंको में भी हो सकता है इजाफा
सीएसजेएम (CSJMU) विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं में कई छात्र कठिन प्रश्नपत्र होने के कारण फेल हो गए थे जिसके बाद विद्यार्थियों ने कठिन प्रश्नपत्र ...और पढ़ें
कानपुर, जागरण संवाददाता। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की वार्षिक परीक्षाओं में कठिन प्रश्नपत्र होने की वजह से फेल हुए बीएससी द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राएं अभी भी पास हो सकते हैं।
सोमवार को सीएसजेएमयू प्रशासन ने प्रश्नपत्रों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी की बैठक में कठिन प्रश्नपत्र होने का लाभ छात्रों को देने का निर्णय लिया है। इस फैसले से तमाम विद्यार्थियों के अंक बढ़ेंगे और कई विद्यार्थी फेल से पास हो सकेंगे।
विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं जून से जुलाई माह में हुई थीं। अगस्त में इन परीक्षा का परिणाम जारी हुआ था। इसके बाद तमाम विद्यार्थियों ने प्रश्नपत्र कठिन व मानकों के विपरीत आने की शिकायत की थी। ये सभी विद्यार्थी भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व गणित आदि विषयों में ही फेल हुए थे।
शिकायतों को देखते हुए कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने विषय विशेषज्ञों के साथ बैठक कर प्रश्नपत्रों की जांच के लिए छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। सोमवार को कमेटी ने बैठक कर प्रश्नपत्रों का आकलन कर रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंप दी है।
कमेटी से जुड़े सदस्यों के मुताबिक कुछ विषयों के प्रश्नपत्र कठिन थे, इसलिए अंकों में बदलाव हो सकता है।महाविद्यालय विकास परिषद के निदेशक प्रो. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि जांच कमेटी ने बैठक कर प्रश्नपत्रों की कठिनता के संबंध में अपनी रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।