कानपुर के सागर मार्केट के एक मकान में विस्फोट, पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुंची
कानपुर के सागर मार्केट इलाके में एक मकान में अचानक विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।

कानपुर में घर में हुए विस्फोट की जांच करते पुलिस अधिकारी। जागरण
जागरण संवाददाता, कानपुर। सागर मार्केट कैनाल रोड निवास आकाश जायसवाल व सनी जायसवाल के मकान की पहली मंजिल पर बुधवार शाम विस्फोट हुआ। मौके पर पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुंची। ब्लास्ट में कोई घायल नहीं है। फील्ड यूनिट की जांच में पता चला है कि एलपीजी गैस के रिसाव से प्रोपेन व ब्युटेन गैस उत्पन्न होती है और वह फ्रिज की कूलिंग गैस फ्रीआन गैस के संपर्क में आने से क्लोरोफ्लोरो कार्बन गैस का निर्माण करती है। इन चारों के संयुक्त संगम से विस्फोट होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।