Kanpur News: कानपुर के बर्रा में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग के बाद लुटेरे गिरफ्तार
Kanpur police encounter कानपुर में एक बार फिर एनकाउंटर हुआ। इस बार एनकाउंटर बर्रा में हुआ। तड़के तीन बजे लुटेरों ने फायरिंग कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। दो लुटेरों के पैर में गोली लगी है। उन्होंने ज्वेलरी और मोबाइल दुकान संचालकों की जानकारी दी है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर के बर्रा में पुलिस मुठभेड़ हुई है। इसमें बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने बदमाशों पर फायर किए। इससे दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश लुटेरे हैं। उनसे कई वारदात का पता चला है।
बर्रा पुलिस की सोमवार तड़के लगभग तीन बजे चेकिंग के दौरान अधिवक्ता की पत्नी से चेन लूट करने वाले बाइक सवार लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। लुटेरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों लुटेरों के पैर पर गोली लगी। पकड़े जाने के बाद लुटेरों ने ने कुछ ज्वैलर्स और मोबाइल दुकानदारों के बारे में बताया है, जो चोरी और लूट का माल खरीदते थे।
डीसीपी दक्षिण के मुताबिक मूलरूप से फतेहपुर निवासी धर्मवीर उर्फ राज और ध्रुव उर्फ प्रहलाद लुटेरे हैं, जो बीते कुछ समय में शातिरों ने नौबस्ता, गुजैनी, बर्रा, गोविंद नगर और चकेरी समेत कई इलाकों में लूट छिनैती की घटनाओं को अंजाम दिया है। 10 दिन पूर्व हरबंश मोहाल के कछियाना मोहाल में रहने वाले अधिवक्ता दयाशंकर साहू की पत्नी स्वीटी से बर्रा के दामोदर नगर में चेन लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पुलिस इनकी तलाश में लगी थी। दोनों के खिलाफ एक दर्जन से अधिक चोरी, लूट और छिनैती के मामले दर्ज है। दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई हो चुकी है। डीसीपी ने बताया कि रविवार देर रात बर्रा इंस्पेक्टर को व उनकी टीम चेकिंग कर रही थी।
उसी दौरान बाइक पर सवार दोनों संदिग्धों को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोकने का प्रयास किया। इस पर आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागे। पीछा करने के दौरान भी आरोपितों ने पुलिस पर दोबारा फायर किया। इस बार पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। गोली लगने के बाद दोनों घायल होकर गिर गए, जिसके बाद उन्हें दबोचकर अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें- आपका बच्चा भी टकटकी लगाकर देखता है, तो ये मिर्गी का लक्षण, बरतें सतर्कता
दक्षिण जोन में मोबाइल व चैन स्नैचिंग घटनाओं के चलते चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी दो संदिग्ध बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में दोनों अभियुक्त धर्मवीर उर्फ राज व ध्रुव उर्फ प्रहलाद के पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में दोनों पकड़े गए। दोनों के विरुद्ध लूट, चोरी व गैंगस्टर एक्ट के दर्जनों मुकदमे हैं। इन्होंने बर्रा, नौबस्ता, चकेरी आदि क्षेत्रों में कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। पूछताछ में ज्वेलर्स और मोबाइल रिसेल नेटवर्क की जानकारी भी दी है।
दीपेंद्र नाथ चौधरी, डीसीपी दक्षिण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।