Move to Jagran APP

UP: साबरमती एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें रद, 20 के मार्ग बदले, 24 देरी से चलेंगी, होली पर तीन जोड़ी विशेष ट्रेनें

लखनऊ लखनऊ-बाराबंकी सेक्शन पर मल्हौर यार्ड की रीमाडलिंग व ट्रैक दोहरीकरण डालीगंज मल्हौर के बीच पैच दोहरीकरण के चलते तीन मार्च तक साबरमती एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें रद रहेंगी। 20 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। वहीं 24 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraPublished: Wed, 22 Feb 2023 08:44 AM (IST)Updated: Wed, 22 Feb 2023 08:44 AM (IST)
Cancelled Trains Today: साबरमती एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें रद

कानपुर, जासं। रेल ढांचे को और उन्नत करने के लिए उत्तर रेलवे के लखनऊ, लखनऊ-बाराबंकी सेक्शन पर मल्हौर यार्ड की रीमाडलिंग व ट्रैक दोहरीकरण, डालीगंज मल्हौर के बीच पैच दोहरीकरण का कार्य किया जाना है। इसके लिए 20 फरवरी से तीन मार्च तक यातायात ब्लाक लिए जाएंगे। इस दौरान साबरमती एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें अलग अलग तिथियों में निरस्त की गई हैं। 20 बदले मार्ग से चलेंगी, जबकि 24 समय बदलकर देरी से चलाई जाएंगी।

loksabha election banner

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 22531/22532 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 24, 27 फरवरी, एक व तीन मार्च, ट्रेन संख्या 15083/15084 छपरा फर्रुखाबाद एक्सप्रेस 28 फरवरी व दो मार्च, ट्रेन संख्या 12225 दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस दो मार्च, 12225 आजमगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस तीन मार्च व ट्रेन संख्या 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस 23 फरवरी व दो मार्च को निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 15270 साबरमती-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 25 फरवरी व चार मार्च को नहीं चलेगी। इसी तरह गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर-यशवंतपुर, कटिहार एक्सप्रेस, बरौनी एक्सप्रेस समेत 20 ट्रेनें अलग अलग तिथियों में बदले मार्ग से संचालित की जाएंगी।

ये ट्रेनें आंशिक निरस्त

12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर एक्सप्रेस एक मार्च को ऐशबाग तक जाएगी। दो मार्च को यहीं से वापस होगी।

ये ट्रेनें बदले समय पर चलेंगी

  • 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस दो मार्च को 60 मिनट।
  • 11080 गोरखपुर-एलटीटी 25 फरवरी को 60 मिनट।
  • 12597 गोरखपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस 28 फरवरी को 60 मिनट
  • 12598 मुंबई सेंट्रल-गोरखपुर एक्सप्रेस 22 फरवरी व एक मार्च।
  • 15024 यशवंत पुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 23 फरवरी को 45 मिनट
  • 15065 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस 24, 27 व 28 फरवरी, एक दो व तीन मार्च को 180 मिनट।
  • 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 22 फरवरी, एक व दो मार्च को 60 मिनट
  • 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस एक मार्च को 60 मिनट।
  • 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 26 फरवरी को 150 मिनट समेत 24 ट्रेनों के समय में परिवर्तन कर देरी से चलाई जाएंगी।

होली पर चलेंगी अहमदाबाद-पटना समेत तीन जोड़ी विशेष ट्रेनें

रेल प्रशासन ने होली के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद-पटना समेत तीन विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 02191/02192 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर सुपरफास्ट होली विशेष गाड़ी छह व सात मार्च को चलेगी। ट्रेन संख्या 02191 जबलपुर से सोमवार को चलकर चित्रकूट के मानिकपुर जंक्शन से गुजरेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02192 दानापुर से मंगलवार को चलेगी।

ट्रेन संख्या 02155/02156 रानी कमलापति-दानापुर -रानी कमलापति सुपरफास्ट होली विशेष गाड़ी पांच व 12 मार्च को संचालित होगी। ट्रेन संख्या 02155 रानी कमलापति से रविवार को व 02156 दानापुर से सोमवार को चलेगी। ट्रेन।चित्रकूट के मानिकपुर जंक्शन से होकर गुजरेगी। ट्रेन संख्या09417/09418 अहमदाबाद–पटना-अहमदाबाद विशेष ट्रेन साप्ताहिक छह व सात मार्च को चलेगी। ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद से सोमवार को व ट्रेन संख्या 09418 पटना से मंगलवार को चलेगी। ट्रेन फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल व लखनऊ होकर गुजरेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.