कानपुर में जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान हंगामा, पंडाल का कपड़ा फटने को लेकर दो पक्ष भिड़े
कानपुर के रावतपुर में जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान पंडाल का कपड़ा फटने से दो पक्षों में विवाद हो गया जिससे यातायात बाधित हुआ। पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। इसी दौरान रामनवमी शोभायात्रा के गेट के सामने आई लव मोहम्मद का बोर्ड लगाने पर भी हंगामा हुआ जिसे बाद में हटवा दिया गया।

जागरण संवाददाता, कानपुर। रावतपुर में जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान पंडाल का कपड़ा फटने के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान कुछ देर के लिए सैय्यद नगर का आवागमन बाधित हो गया। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया जिसके बाद जुलूस आगे बढ़ाया गया।
जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान पूरे शहर में जगह-जगह जुलूस निकाला जाता है। शुक्रवार को रावतपुर में दो जुलूस निकाले गए थे। शारदा नगर और रावतपुर के जुलूस आगे पीछे चल रहे थे। तभी एक पक्ष ने किसी अराजक तत्व पर पंडाल का कपड़ा फाड़ने का आरोप लगा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया है। इसके बाद लोग हंगामा करने लगे और सड़क जाम कर दी। जिससे आवागमन बाधित होने लगा।
मौके पर एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पुलिस का कहना है कि शारदा नगर वाले जुलूस के साथ चल रहे लोडर की टक्कर से पंडाल में टक्कर लग गई थी जिसकी वजह से पंडाल का कपड़ा फट गया जिसकी वजह से विवाद की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने आक्रोशित लोगो को समझाकर मामला शांत कराया। जिसके बाद जुलूस आगे की ओर रवाना हो गया।एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि पंडाल का कपड़ा फटने से नाराज लोगों ने रावतपुर के जुलूस को रोक लिया था। जांच में पता चला कि शारदा नगर वाले जुलूस ने शामिल लोडर की टक्कर से पंडाल में टक्कर लगी थी जिससे कपड़ा फट गया था।
गेट के सामने लगाया आइ लव मोहम्मद का बोर्ड, जमकर हंगामा
रावतपुर के सैय्यद नगर में रामनवमी शोभायात्रा गेट के सामने टट्टर पर आइ लव मोहम्मद का बोर्ड लगाने को लेकर शुक्रवार रात हंगामा हो गया। मौके पर पहुंचे एसीपी रंजीत कुमार ने लोगों को समझाकर मामला शांत का प्रयास किया। नाराज हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता बोर्ड हटाए जाने की मांग को लेकर अड़े रहे। करीब दो घंटे बाद बोर्ड हटाए जाने के बाद स्थिति सामान्य हो सकी। एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि मौके शहरकाजी मौलाना मुश्ताक को बुलवाकर दोनों पक्षों की सहमति से बोर्ड को हटवा दिया गया जिसके बाद अब स्थिति सामान्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।