Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: राज कुंद्रा पर दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कानपुर में ईडी की छापेमारी, जांच में जुटी टीम

    Updated: Fri, 29 Nov 2024 02:19 PM (IST)

    कानपुर में ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। यहां राज कुंद्रा प्रोडक्शन से जुड़े अरविंद श्रीवास्तव के घर पर छापेमारी हुई है। मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज केस की जांच करने इडी टीम कानपुर पहुंची है। अरविंद श्रीवास्तव की पत्नी हर्षिता के निष्क्रिय बैंक खाते को सक्रिय कर पोर्न फिल्मों की काली कमाई खपाने का आरोप है। अरविंद श्रीवास्तव सिंगापुर में राज कुंद्रा का काम देखता था ।

    Hero Image
    इडी की छापेमारी से कानपुर में हड़कंप मच गया है- जागरण

     जागरण संवाददाता, कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में इडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। यहां श्याम नगर में रहने वाले नर्वदा श्रीवास्तव का बड़ा बेटा अरविंद श्रीवास्तव कानपुर आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव के साथ सिंगापुर में रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह सिंगापुर में रहकर राज कुंद्रा प्रोडक्शन का काम संभालता था। मुंबई पुलिस के द्वारा 2021 में दर्ज हुए केस को लेकर इडी टीम जांच कर रही है।

    बता दें कि उद्योगपति और फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का प्रोडक्शन हाउस चलाने वाले अरविंद श्रीवास्तव ने पोर्न फिल्मों की काली कमाई खपाने के लिए अपनी पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव के निष्क्रिय बैंक खाते को सक्रिय कराया था।

    इसे भी पढ़ें-महिला पायलट सृष्टि की मौत मामला: बेटी के दुख को नहीं भूला पा रहा परिवार, पिता ने कहा- होनहार बिटिया नहीं कर सकती आत्महत्या

    बर्रा-8 में अरविंद की पत्नी हर्षिता का मायका

    पोर्न एप को लेकर चर्चा में आए राज कुंद्रा के करीबी सहयोगी कानपुर में श्याम नगर निवासी अरविंद की पत्नी हर्षिता का मायका बर्रा आठ के ए-18, एमआइजी-1 में है। हर्षिता ने शादी के 14 वर्ष बाद अपनी मां नीरजा के साथ 2015 में संयुक्त बचत खाता बर्रा आठ स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में खोला था।

    इसी बैंक में उसका लाकर भी है। खाता खुलने के बाद न तो उसमें ज्यादा रकम आई न ही लाकर का किराया चुकाया गया। कम बैलेंस और नियमित संचालन न होने से बैंक ने पांच अक्टूबर 2016 को इस खाते को निष्क्रिय घोषित कर दिया।

    केवाइसी देकर खाता कराया था सक्रिय

    13 दिसंबर 2016 को अरविंद ने रुपये जमा कर और केवाइसी देकर खाते को दोबारा सक्रिय कराया था। रुपये जमा होते ही लाकर का तीन हजार किराया भी उसमें से कट गया था। हर्षिता का यह स्माल साइज का लाकर था। इसके बाद कुछ माह तो थोड़े-थोड़े रुपये आते रहे, लेकिन उसके बाद यूपीआइ भुगतान के जरिए 50-50 हजार रुपये आने शुरू हो गए।

    इसे भी पढ़ें-चंदौली के तत्कालीन एसपी सहित 18 पुलिसकर्मियों पर दर्ज केस 24 घंटे में खत्म, वसूली का रेट सिपाही ने किया था VIRAL

    2019 में रुपये आने की रफ्तार बढ़ी। उस समय से इस खाते में नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) के जरिए 10-10 लाख रुपये प्रतिमाह आने लगे थे । हर्षिता के खाते में सबसे ज्यादा 12 लाख रुपये एक बार में आए।

    comedy show banner
    comedy show banner