Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू, पंडालों की 21 सड़कें 17 दिनों में पीडब्ल्यूडी बनाएगा गड्ढा मुक्त

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    कानपुर में दुर्गा पूजा से पहले पीडब्ल्यूडी विभाग सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में जुटा है। 21 सितंबर तक 21 प्रमुख सड़कों को दुरुस्त करने का लक्ष्य है खासकर पंडालों और मंदिरों के रास्तों को। पुलिस विभाग से पंडाल स्थलों की जानकारी मांगी गई है। अधिकारियों का दावा है कि समय सीमा के भीतर सभी मार्गों को ठीक कर दिया जाएगा जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।

    Hero Image
    दुर्गा पूजा पंडालों की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाएगा।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। दुर्गा पूजा के दौरान हर साल लाखों श्रद्धालु विभिन्न पंडालों और मंदिरों में दर्शन करने पहुंचते हैं। सड़कें खराब होने से लोगों को परेशानी होती थी। शासन के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर त्योहार से पहले श्रद्धालुओं के लिए सड़कें दुरुस्त करने में जुट गए हैं। आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव में श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने विशेष अभियान तहत शहर और देहात की 21 प्रमुख सड़कों की सूची तैयार की है, जिन्हें 21 सितंबर तक गड्ढामुक्त किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग को यह काम निपटाने के लिए महज 17 दिन का समय मिला है।पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने बताया कि शुक्रवार को शासन के अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। इस दौरान शासन से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि दुर्गा पूजा से पहले सभी प्रमुख मार्गों को दुरुस्त किया जाए। खासतौर पर वे सड़कें चुनी गई हैं, जहां छोटे-बड़े दुर्गा पूजा पंडाल और धार्मिक आयोजन होते हैं। विभाग ने पहले ही इन मार्गों का सर्वे कर लिया है और मरम्मत के लिए कार्ययोजना बना ली है।

    इन सड़कों की मरम्मत के लिए 17 दिनों का समय दिया गया है। सड़कों को लेकर पुलिस विभाग से उन स्थानों की जानकारी मांगी गई हैं, जहां पर दुर्गा पूजा पंडाल बनाए जाते हैं। विभागीय पुलिस अफसरों से समन्वय स्थापित करके उन सभी सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं।

    पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता को कार्य की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। इंजीनियरों का कहना कि समय कम होने के कारण कई जगहों पर एक साथ टीमें लगाई गई हैं। इंजीनियरों का दावा है कि तय समयसीमा के भीतर सभी मार्ग गड्ढा मुक्त कर दिए जाएंगे, ताकि दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो।

    शहर की प्रमुख सड़कें

    पीडब्ल्यूडी की सूची में चुन्नीगंज चौराहा से राजीव पेट्रोल पंप मार्ग, कल्याणपुर क्रासिंग से पनकी मंदिर होते हुए भाटिया तिराहे तक का मार्ग, दीप टाकीज से गौशाला चौराहा होते हुए तारबंगलिया रोड तक 250 फीट दुकान मार्ग, किदवई नगर चौराहा से साइट नंबर-1 चौराहा और बारादेवी होते हुए नंदलाल चौराहा मार्ग शामिल हैं।

    बिठूर व ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल

    ग्रामीण इलाकों की सड़कों में मैनावती बिठूर मार्ग, बिठूर सैबसू-खेरेश्वर मंदिर मार्ग, घाटमपुर-साढ़ कुष्मांडा देवी मंदिर मार्ग, धर्मपुर-जगदीशपुर मार्ग, पतारा-केवडिया मार्ग, सिरोमनपुर-टेनापुर मार्ग, सीएचसी-टेनापुर मार्ग और परास-इटर्रा मार्ग प्रमुख हैं। इसी तरह पाल्हेपुर से पाली नागा बाबा मंदिर मार्ग, सरसौल-बघहा मार्ग, रहनस-नजफगढ़ मार्ग और शिवराजपुर के विभिन्न मंदिर मार्ग भी दुरुस्त किए जाएंगे।

    आगामी 21 सितंबर तक सभी दुर्गा पूजा पंडालों और मंदिर मार्गों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा। सड़कों की सूची तैयार कर ली गई है, इसके साथ ही पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित करके दुर्गा पूजा पंडालों की सूची मांगी गई हैं, ताकि उन स्थलों को चिन्हित करके रोड की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।अनूप कुमार मिश्र, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी

    comedy show banner
    comedy show banner