औरैया में रेलवे ट्रैक पर लेट गया युवक, बचाने के बजाय लोग बनाते रहे वीडियो
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास एक युवक नशे की हालत में रेलवे ट्रैक पर लेट गया। यह घटना दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर हुई। युवक काफी देर तक रेलवे ट्रेक पर ही लेटा रहा। आस-पास के लोग उसे हटाने की बजाय उसका वीडियो बनाते रहे।

जागरण संवाददाता, औरैया। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर अछल्दा रेलवे स्टेशन की पूर्वी रेलवे क्रासिंग के निकट शुक्रवार दोपहर 12 बजे अप रेलवे ट्रैक पर एक युवक नशे में जाकर लेट गया। इस दौरान दुकानदार व अन्य लोग हटाने के बजाए वीडियो बनाते रहे। हालांकि रेलवे क्रासिंग का बूम ख़ुला हुआ था। जिसके चलते कोई ट्रेन नहीं आई। युवक को लेटा देख रेलवे कर्मी और आरपीएफ मौके पर पहुंचे और उसे समझाकर ट्रैक से हटाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।